Friday, December 13, 2024

Tejashwi Yadav: जिनको भारत रत्न दिया उनके ही विचारों का विरोध कर रहे है पीएम, कर्पूरी ठाकुर ने दिया था सभी धर्म और जाति के पिछड़ो लोगों को आरक्षण

आरक्षण को लेकर चल रही बहस में प्रधानमंत्री मोदी और उनके गठबंधन एनडीए ने ये कहकर नया मुद्दा जोड़ दिया की कांग्रेस पिछड़ो का आरक्षण छीनकर एक धर्म विशेष को देना चाहती है. प्रधानमंत्री मोदी और एनडीए के सहयोगी कर्नाटक में दिए गए आरक्षण का हवाला दे रहे हैं जहां पिछड़ी जाति के मुसलमानों को भी आरक्षण का लाभ दिया जा रहा है. अब पीएम के इस प्रचार को लेकर तेजस्वी यादव Tejashwi Yadav ने उन्हें जवाब देते हुए कहा है कि पीएम को जानकारी नहीं है उन्होंने जिन कर्पूरी ठाकुर को हाल में भारत रत्न दिया है उन्होंने पहली बार सभी धर्म और जातियों को आरक्षण दिया था.

प्रधानमंत्री को संविधान और आरक्षण पर जानकारी का अभाव हो, यह उचित नहीं

तेजस्वी यादव Tejashwi Yadav ने जेडीयू और प्रधानमंत्री मोदी को धर्म के नाम पर आरक्षण का विरोध करने पर आड़े हाथों लेते हुए कहा, “सर्वप्रथम प्रधानमंत्री जी को भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर जी के “आरक्षण मॉडल” (𝐑𝐞𝐬𝐞𝐫𝐯𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐌𝐨𝐝𝐞𝐥) को अच्छे से समझ कर उसका अध्ययन करना चाहिए. सबसे पहले 𝟏𝟗𝟕𝟕 में #बिहार में जननायक कर्पूरी ठाकुर जी ने सभी धर्मों की सामाजिक रूप से पिछड़ी जातियों के लिये आरक्षण की व्यवस्था की थी. मंडल कमीशन की रिपोर्ट में भी सभी धर्मों के सामाजिक रूप से पिछड़ी जातियों के लिए आरक्षण की सिफारिशें है. 𝐏𝐌 को यह भी नहीं पता कि उनमें से कुछ सिफारिशें लागू है. प्रधानमंत्री जी को दलितों/पिछड़ों/अतिपिछड़ों के जीवन से जुड़े आरक्षण जैसे संवेदनशील मुद्दे पर बात करने से पूर्व पर्याप्त जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए. एक प्रधानमंत्री को संविधान और आरक्षण जैसे मुद्दे पर जानकारी का अभाव हो, यह उचित प्रतीत नहीं होता है.

10 साल में मोदी जी के पास कुछ बचा नहीं बोलने को-Tejashwi Yadav

“10 साल में मोदी जी के पास कुछ बचा नहीं बोलने को तो मंगलसूत्र पर बोलने लगे!” जो व्यक्ति 10 साल शासन में रहने के बाद भी अपना हिसाब देने के बजाय, अपने काम को याद दिलाने के बजाय, भविष्य के लिए अपनी कोई सकारात्मक योजना प्रचारित करने के बजाय आपको डराने लगे, किसी का डर दिखाने लगे, असली मुद्दों से भटकाने लगे तो समझ जाइए उसको वोट देकर आपका नुकसान ही होगा, उससे अब आपको कुछ प्राप्त नहीं होगा!


पटना: JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना से जुड़े ‘अश्लील वीडियो’ मामले पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, ” ये सब नौटंकी है। इन लोगों ने 26 तारीख को चुनाव करवाकर उन्हें(प्रज्वल रेवन्ना) विदेश भगा दिया और अब नौटंकी कर रहे हैं कि हमारा नाता टूट रहा है…”


तेजस्वी यादव जिस आरक्षण की बात कर रहे है उसके लहत आज भी देश भर में कई पिछड़ी जाति के मुसलमान पहले से ही ओबीसी आरक्षण का फायदा उठा रहे है.

ये भी पढ़ें-Lok Sabha Election 2024: अमेठी नहीं इस सीट से लड़ सकते है राहुल चुनाव, आज दोपहर तक सस्पेंस खत्म होने की है उम्मीद

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news