नई दिल्ली : इजराइल में हमास के हमले के बाद कल से ही इजराइली फोर्स IDF (Israel Defence Forces) फिलिस्तिनी ठिकानों पर बमों की बारिश कर रहा है. इजराइली एयरफोर्स IDF उन सभी इलाकों में चुन चुन कर बमबारी Attack कर रहा है, जहां कहीं भी फिलिस्तिनी लड़ाके दिखाई दे रहे हैं. इजराइली एयरफोर्स IDF Attack के बाद अब तक फिलिस्तिन में सैंकड़ो लोगों के जानें जा चुकी है.
Hamas fighters shot down Israel war helicopter in Gaza, Palestine. #อิสราเอล #Israel #IsraelUnderAttack #
— Dr Honey choudhary (@doctors__squad) October 8, 2023
Hamas-IDF Attack में 500 से ज्यादा लोगों की मौत,हजारों घायल
बता दें कि शनिवार से रविवार दोपहर तक फिलिस्तिनी हमले और फिर फिलिस्तिनी इलाकों में इजराइल के हमले से दोनों तरफ से 500 से ज्यादा लोगों की जानें जा चुकी है. इसमें बच्चे ,बूढे, जवान सब शामिल हैं. इजराइल ने भी फिलिस्तीन की तरह सोशल मीडिया पर हमले के वीडियो जारी किये हैं. शनिवार से ही सोशल मीडिया फिलिस्तीन और इजराइल के हमले के खौफनाक और दर्दनाक वीडियो से भरा पड़ा है. फिलिस्तिनी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके यहां अभी तक 256 से ज्यादा लोग मारे गये हैं. इसमें 20 बच्चे भी शामिल हैं. 1788 लोग घायल है, वहीं फिलिस्तिनों ने दावा किया है कि उन्होंने अब तक 300 से ज्यादा इजरायलियों को मार गिराया है. 1600 से ज्यादा लोग घायल है. मृतकों और घायलों की संख्या लगातार बढ़ रही है .
फिलिस्तिनी ठिकानों पर IDF Attack जारी
एजेंसी से मिली रिपोर्ट्स के मुताबिक फिलिस्तिनी हमला का इजराइल चुन चुन कर बदला ले रहा है. फिलिस्तीन के रिहायशी इलाकों में बन बरसाये जा रहे हैं . इजराइली सेना ने हमास के आतंकियों के ठिकानों को तबाह करना शुरु कर दिया है.
इजरायली सेना ने सोशल मीडिया पर एक वीडीयो जारी किया है जिसमें दिखाई दे रहा है कि कैसे जमीन पर भाग रहे आतंकियों के उपर फायटर जेट से इजरायली सेना ने बमबारी की और उनका खात्म कर दिया. हमास के लड़ाके भी लगातार इजराय़ली सेना के वाहनों और ठिकानों के निशाना बना रहे हैं.
इजरायली सेना अपनी कार्रवाई के बारे में लगातार सोशल मीडिया पर जानकारी दे रही है. इजराइली सेना की तरफ से कहा गया है कि उन्होंने हमास को फंडिंग करने वाली दो बैंकों इस्लामिक नेशनल बैंक और फर्स्ट बैंक को ध्वस्त कर दिया है.
🔻7:23 am: We struck 10 Hamas targets, among them, Hamas' intelligence headquarters and a military compound used by Hamas' aerial forces.
In parallel, we struck an aerial weapons production site used by the aerial forces belonging to Islamic Jihad, and a building including… pic.twitter.com/KcJDmCAXzr
— Israel Defense Forces (@IDF) October 8, 2023
इसके अलावा गाजापट्टी में हमास के ऑपरेशनल ढांचे पर भी हमला किया गया है. इजराइली सेना के मुताबिक इन्हीं ठिकानों से हमास ने इजरायली नागरिकों के खिलाफ आतंकी हमले को अंजाम दिये.इजराइल लगातार हमास के सैन्य ठिकानों और वायु प्रतिष्ठानों पर हमले कर के उन्हें ध्वस्त कर रहा है.
इजरायली वायुसेना गाजापट्टी में फिलिस्तिनी लड़ाकों के तमाम प्रतिष्ठानों के निशाना बन रहे हैं जहां हथियारों का जखीरा जमा है.
हमास के 400 आतंकी मारे गये- IDF
इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) ने दावा किया है कि उन्होंने अब तक 400 हमास के आतंकियों को मार गिराया है और दर्जनों आतंकियों को बंधक बनाया है. इलजाइली डिफेंस फोर्स के प्रवक्ता के मुताबिक कफर अजा में दोनो तऱफ से भीषण लड़ाई चल रही है इजरायली सेना अब गाजापट्टी नें हमास के द्वरा इस्तेमाल की जाने वाली बहुमंजिला इमारतों को निशाना बनाने की तैयारी मे ताकि उनकी कमर तोड़ी जा सके.
LATEST: Scary! Israel i airstrikes continues to bomb Gaza, Palestine#Israel #Palestine #Hamas #طوفان_الأقصى #Hezbollah #حماس pic.twitter.com/jnYcGYmYKb
— Hareem Shah (@_Hareem_Shah) October 8, 2023