Israel Attacks Hezbollah : इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने 27 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) को संबोधित किया.इस दौरान नेतन्याहू ने अमेरिका की मौजूदगी में कहा कि हिजबुल्लाह के खिलाफ उ0सका अभियान तब तक जार रहेगा जब तक कि इजराइल की जीत नहीं हो जाती है. UNGA इजरायली पीएम नेतन्याहू का संबोधन खत्म होने के कुछ मिनट के बाद ही इजराइल ने लेबबान पर अब तक का सबसे भीषण हमला किया. दक्षिण लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर बड़तोड़ मिसाइले दागी गई.कहा गया कि हमला हिजबुल्लाह के हेडक्वाटर पर किया गया है.
Israel Attacks Hezbollah : चुन चुन कर ठिकानों पर बम बरसा रह है IDF
इजराइल की सेना हिज्बुल्लाह के ठिकानों निशाना लगा कर बम बरसा रही है, जिसके कारण कहा जा रहा है कि हिजबुल्ला का कई शीर्ष नेता / कमांडर मारे गये हैं.पिछले 10 दिन से जारी लड़ाई में अबतक इजरायली हमले में लेबनान के 700 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि ढ़ाई हजार से ज्यादा लोग घायल हैं. शुक्रवार यानी 27 सितंबर के हमले में 25 लोगों की मौत की बात कही जा रही है. इससे पहले 26 सितंबर यानी गुरुवार को इजरायली हमले में हिज्बुल्लाह के ड्रोन यूनिट के कमांडर मोहम्मद सरूर की मौत हो गई थी.
हिजबुल्ला के सभी तरह के ठिकाने पर हमला
इजरायल लेबनान के दक्षिणी हिस्से पर ताबड़तोड़ एयर स्ट्राइक कर रहा है. इस दौरान आईडीएफ उन रिहायशी इलाकों पर भी बम बरसा रहा है, जहां हिज्बुल्लाह के हथियार छिपे होने का खबर है.
रिपोर्ट से मुताबिक इजराइल हिजबुल्लाह के उस हेडक्वाटर को तबाह करने के कोशिश में है, जिसके बारे में बताया जा रहा है कि हेडक्वाटर रिहायशी इलाके में बनी किसी बिल्डिंग के नीचे बंकर के भीतर है. हेडक्वाटर की तलाश में किये गये एयर स्टाइक में दक्षिणी लेबनान की 6 बहुमंजिला इमारत नेस्ताननाबूद हो गई हैं.यहां हुए हमले में 2 लोगो के मारे जाने और 70 लोगों के घायल होने की खबर है.
अमेरिका से यात्रा छोटा कर वापस लौटे नेतन्याहू
इस हमले के बाद इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू अपनी अमेरिका यात्रा को छोटा कर तुरंत इजरायल लौट रहे हैं. हमले को लेकर इजरायली सेना ने अपने बयान में बेरूत के दहिये में हिज्बुल्लाह के केंद्रीय मुख्यालय को निशाना बनाने के बारे में जानकारी दी. शुक्रवार को हुए हमले ने बेरुत के आसमान का काले धुंए और आग से भर दिया. लेबनान की राजधानी में हुई तबाही ने पूरे लेबनान को हिलकर रख दिया है. लोग अपने अपने घरों से निकल कर सुरक्षित स्थानों की तलाश कर रहे हैं.
UNGA के अंतराष्ट्रीय मंच से नेतन्याहू की हिज्बुल्लाह को चेतावनी
न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र संघ (UNGA) के मंच पर नेतन्याहू ने लेबनान और हिज्बुल्लाह के साथ ईरान को भी खुलेआम धमकी दी. हलांकि नेतनयाहू की इस धमकी के विरोध में कई देशों के प्रतिनिधि सदन से वॉकआउट कर गये. नेतन्याहू ने ईरान को चेतावनी देते हुए कहा कि ईरान में ऐसी कोई जगह नहीं है, जहां इजरायल पहुंच नहीं सकता है. नेतन्याहू ने खुले मंच पर साफ कर दिया कि इजरायल तबतक नहीं रुकेगा , जब तक उनके देश के एक एक बंधक नागरिक सुरक्षित अपने घर नहीं लौट आते.
इजराइल भी शांति का पक्षधर लेकिन ….
नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल भी शांति का पक्षधर है.लेकिन अगर उनके देश पर हमला होगा तो वो जवाब देने में किसी को भी छोड़ेंगे नहीं . उन्होंने हिजबुल्लाह को चेतावनी देते हुए हिज्बुल्लाह को कहा कि भले ही सभी महाद्वीपों में है आपकी पकड़ है, लेकिन वो उनके खिलाफ तब तक जंग जारी रखेगा जब तक कि हिज्बुल्लाह और उसके चीफ हसन नसरल्लाह को खात्म नहीं कर देता. नेतन्याहू ने कहा कि इस बार जंग के दौरान उनका संयुक्त राष्ट्र महासभा में आने का इरादा नहीं था लेकिन वो केवल लेबनान और ईरान और हिज्बुल्लाह को एक्सपोज करने के लिए पहुंचे हैं.
अंतराष्ट्रीय संस्था ‘इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन फॉर माइग्रेशन’ के मुताबिक इजराइल लेबनान जंग के दौरान लेबनान में 200,000 से ज़्यादा लोगों अपने घर से भागने के लिए मजबूर हो गये. इजरायल अधिकारियों हिज्बुल्लाह ने को धमकी देते हुए कहा कि अगर उसने हमले नहीं रोके तो वो भी अपने हमले जारी रखेंगे और लेबनान में भी गाजा के जैसी तबाही मचा देंगे.
इस तरह के बयानों के बाद इस बात की आशंका बढ़ गई है कि गाजा के जौसी तबाही लेबनान में भी दोहराई जा सकती है, जिससे दोनों के बीच जंग और बढ़ सकता है.