नई दिल्ली : बीते 5 दिनों से इजराइल फिलिस्तीन के बीच जबर्दस्त युद्ध छिड़ा हुआ है.दोनों देश एक दूसरे पर जम कर बम बरसा रहे हैं . इस बीच खबर है कि इजराइल ने सीरिया पर भी अटैक (Israel attacked Syria) कर दिया है. दरअसल जिस दिन से फिलिस्तीनी आंतकी संगठन हमास HAMAS के हमले का जवाब इजराइल ने देना शुरु किया है उसी दिन से सीरिया और लेबनान की तरफ से भी इजराइल पर हमला जारी है. इजराइल ने खुद पर हो रहे हमले के जवाब में आज सीरिया के दो एयरपोर्ट पर बम बरसाया है.Israel attacked Syria
Israel attacked Syria
सीरिया पर हमले की पुष्टि इजरायली सेना की तरफ से किया गया है. इजारइल ने सीरिया के दमिश्क और एलेप्पो एयरपोर्ट पर हमला किया है.हलांकि खबर है कि किसी एयरपोर्ट पर हमले से जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है.सूत्रों के हवाले से ये खबर मिल रही है कि इजराइल खास तौर से उन ठिकानों को निशाना बना रहा है, जहां ईरान की तरफ से भेजे गये हथियारों के जखीरे जमा हैं.
वहीं हमले की पुष्टि सीरिया की तरफ से भी की गई है. सीरिया के सेना के हवाले से बताया गया है कि हमला गुरुवार को दोपहर करीब 1.50 बजे किया गया. रॉकेट दागे गये,जिससे एयरपोर्ट की हवाईपट्टी को नुकसान हुआ है. सीरिया की तरफ से प्रसारित जानकरी के मुताबिक कहा जा रहा है कि इजराइल ये हमले लोगों का ध्यान भटकाने के लिए कर रहा है. इजराइल गाजा में जिस तरह से क्रूर हमले कर रहा है उससे दुनिया का ध्यान भटकाने के लिए इस तरह के हमले कर रहा है.
11 सौ से ज्यादा लोगों की गाजा में मौत
वहीं इजराइल डिफेंस फोर्स (IDF) का लगातार फिलिस्तीन में गाजा पर हमला जारी है. IDF का दावा है कि बमबारी में 11 सौ से ज्यादा लोगों की गाजा में मौत हो चुकी है. यहां इजराइल की ओर से लगातार गाजा के लोगों से इलाके को खाली करने के लिए कहा जा रहा है.
आज आतंकी संगठन हमास के हमले के बाद इजराइल हमास युद्ध का छठा दिन है हमास के इजराइल में घुसकर किये चौतरफे हमला के जवाब में पिछले पांच दिन से लगातार इजराइल फिलिस्तीन के ठिकानों पर चुन चुन कर टारगेटेड अटैक रहा है. बताया जा रही है कि इजराइल हमास के हमले का जवाब बर्बरता से दे रहा है.
हमास ने 20 मिनट में दागे 5000 राकेट
बता दें कि फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास ने 7 अक्टूबर को इजाराइल पर चौतरफा हमला किया था , 20 मिनट के अंदर इजराइली शहरों पर 5000 राकेट दागे थे. वाहनों पर कब्जा किया, इजराइली आम लोग और सेना के जवानों के साथ बर्बरता करते हुए उनका अपहरण कर लिया. अभी भी इजराइल के सैंकड़ों लोग हमास के कब्जे में हैं.
हमास और इजारइल के युद्ध के बीच दोनों ओर से हजारों लोगों की मौत हो चुकी है. इजाराइल और फिलिस्तीन के कई इलाके पूरी तरह से बर्बाद हो चुके हैं.
इजराइल पर लगातार जारी है तीन तरफ से हमले
इजराइल पर इस समय तीन मोर्चो से बम बारी और हमले हो रहे हैं. लेबनान और मिश्र से सटे साउथ गाजा से राकेट मिसाइल दागे जा रहे हैं.