Friday, December 13, 2024

ISKCON का बीजेपी सांसद Maneka Gandhi पर जवाबी हमला,आरोपों को साबित करने की चुनौती

दिल्ली :  ISKCON ने बीजेपी की सांसद मेनका गांधी को 100 करोड़ के मान हानि का नोटिस भेजा है. दरअसल कुछ दिन पहले ही मेनका गांधी ने ISKCON पर गायों को कसाइयों के हाथ बेचने का संगीन आरोप लगाया था.

ISKCON गायों को कसाइयों को बेचता है – मेनका

हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें मेनका गांधी कहती नजर आ रही हैं कि ISKCON देश भर में गौशालाएं स्थापित करता है. इसके लिए सरकार से जमीन का बड़ा टुकड़ा लेता है और खूब लाभ कमाता है. उन्होंने कहा कि हाल ही में वो आंध्र प्रदेश के अनंतपुर गई थीं. जहां उन्होंने ISKCON के गौशाला का दौरा किया . उस गौशाला में एक भी गाय अच्छी हालत में नहीं थी. साथ ही मेनका गांधी ने कहा कि उस गौशाला में एक भी बछड़ा नहीं था जिसका मतलब है कि सभी को बेच दिया गया. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि इस्कॉन अपनी सारी गायों को कसाइयों को बेच रहा है. ये वही लोग हैं जो सड़कों पर हरे रामा हरे कृष्णा का जाप करते घूमते हैं और कहते हैं कि उनका पूरा जीवन दूध पर निर्भर है.

मेनका के आरोप झूठे और निराधार

इस्कॉन ने मेनका गांधी के आरोपों को झूठा और निराधार बताया है. इस्कॉन संस्था का कहना है कि वो मेनका गांधी के बयानों से हैरान हैं. इस्कॉन के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि उनकी संस्था देश ही नहीं बलकि दुनिया के कई हिस्सों में गाय के संरक्षण का मिशन चलाती है. फिलहाल इस्कॉन की गौशाला में जो गायें हैं उनमें से ज्यादातर को लोगों ने छोड़ दिया उन्हें रखा गया है. कुछ घायल गायें हैं और गायों को कसाइयों से बचा कर लाया गया है. इस्कॉन ने मेनका गांधी के आरोपों का खंडन करते हुए 100 करोड़ का मानहानि का नोटिस भेज दिया है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news