ISI Agent Mufti Shah Mir इस्लामाबाद : आईएसआई ने बड़े-बड़े अपराधियों और आतंकवादियों को अपना अंडरकवर एजेंट बनाकर उनके जरिए अपने मंसूबे पूरे करने की कोशिश की है. आईएसआई के ऐसे ही एक एजेंट मुफ्ती शाह मीर की अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. मुफ्ती शाह मीर भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव की किडनैपिंग में भी शामिल बताया जाता है. बलूचिस्तान के तुरबत इलाके का रहने वाला मुफ्ती शाह मीर आईएसआई के इशारे पर अवैध तरीके से लोगों को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने का धंधा चलाता था इसकी आड़ में वह ड्रग्स और हथियारों की तस्करी भी करता था.

ISI Agent Mufti Shah Mir : अपगानिस्तान में भी काम कर रहा था शाह मीर
मुफ्ती शाह मीर पाकिस्तान में चल रहे आतंकवादी ट्रेनिंग सेंटरों का भी चक्कर लगाता रहता था, ताकि बाहर से देखने पर उसे आतंकवादी संगठन का हिस्सा समझा जाए. मुफ्ती शाह ने आईएसआई के इशारे पर अफगानिस्तान में भी अपनी पैठ बनाई थी। वहां उसने खुद को एक आतंकवादी के रूप में पेश किया और पाकिस्तानी फौज को सटीक जानकारियां दीं। पाकिस्तान से आजादी की लड़ाई लड़ रहे गुटों से जुड़ी सटीक जानकारी शाह मीर ने आईएसआई को दी। इन्हीं जानकारियों के आधार पर पाकिस्तानी फौज ने हाल के दिनों में इन गुटों पर बड़ी कार्रवाई भी की.
पाकिस्तानी फौज की कार्रवाइयों के बाद जब खोजबीन शुरू हुई तो इन गुटों को पता चल गया कि उनके बीच शाह मीर गद्दार है, जिसके बाद वह उनके निशाने पर आ गया। हाल ही में, मुफ्ती शाह मीर को तुरबत इलाके में अज्ञात बंदूकधारियों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी उसके हत्यारों की तलाश में जुट गई हैं.
Mufti Shah Meer, a terrorist who helped Pak spy agency ISI in kidnapping former Indian Navy Officer Kulbhushan Jadhav from Iran has been shot dead by ‘UNKNOWN’ in Pakistan’s Turbat 🔥🎯 pic.twitter.com/3GU6dv1lBF
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) March 8, 2025