बॉलीवुड में शादियां मौसम की तरह होती हैं,जितने मौसम नहीं बदलते हैं, उससे ज्यादा शादियां बदलती हैं. कभी अफेयर को लेकर तो कभी लिव इन रिलेशनशिप को लेकर. इसी का एक ताजा उदहारण है देओल परिवार की शहजादी Isha Deol, जिन्होंने बिजनेसमैन भरत तख्तानी से शादी के 12 साल बाद तलाक ले लिया है. एक जॉइंट स्टेटमेंट में दोनों ने अपने तलाक के बारे में कहा कि दोनों आपसी सहमति से अलग हुए हैं और अब दो बेटियों मिराया और राध्या की को-पेरेंटिंग करने पर इनका फोकस रहेगा. आपको बता दें कि ईशा से पहले और भी कई बॉलीवुड सेलेब्स हैं जिन्होंने शादी के कई साल बाद एक-दूसरे से रिश्ता तोड़ लिया हैं.
अर्जुन रामपाल
अर्जुन ने 1998 में मॉडल मेहर जेसिया से लव मैरिज की थी. इसके बाद दोनों दो बेटियों के पेरेंट्स बने. शादी के 21 साल बाद इनकी शादी टूट गई और इन्होंने तलाक की अर्जी लगा दी. कोर्ट के तलाक मंजूर करने से पहले ही अर्जुन ने सोशल मीडिया पर गर्लफ्रेंड की प्रेग्नेंसी अनाउंस कर दी थी. 2019 में दोनों एक बेटे के पेरेंट्स बन गए थे. 2023 में इनका एक और बेटा हुआ है. गैब्रिएला और अर्जुन ने अभी शादी नहीं की है.

मलाइका अरोड़ा
वही मलाइका और अरबाज खान की शादी 12 दिसंबर, 1998 को हुई थी. 18 साल बाद यानी 2016 को इन्होंने आपसी सहमति से तलाक ले लिया था. इसके बाद बेटे अरहान की कस्टडी मलाइका को मिली थी. तलाक के बाद मलाइका अर्जुन कपूर को डेट करने लगी थीं जबकि अरबाज मॉडल जॉर्जिया के साथ रिलेशनशिप में थे. जॉर्जिया से ब्रेकअप के बाद अरबाज अब हेयर स्टाइलिस्ट शूरा खान से दूसरी शादी कर चुके हैं.

आमिर खान
आमिर की पहली शादी रीना दत्ता से हुई थी जो कि 16 साल में टूट गई. 2002 में इनका तलाक हो गया था, जिसके बाद दो बच्चों-आयरा और जुनैद की कस्टडी रीना को मिली. इसके बाद आमिर खान ने 2005 में किरण राव से शादी की जिनसे भी 15 साल में उनकी शादी टूट गई थी. तलाक के बाद दोनों बेहतरीन बॉन्डिंग शेयर करते हैं और बेटे आजाद की को-पेरेंटिंग करते हैं.

ऋतिक रोशन
ऋतिक ने सुजैन खान से साल 2000 में शादी की थी. दोनों दो बच्चों ऋहान और ऋदान के पेरेंट्स बने लेकिन 2014 में इनके रिश्ते में दरार आ गई. इन्होंने आपसी सहमति से तलाक लिया और बच्चों की कस्टडी सुजैन को मिली. ये दोनों बेटों की को-पेरेंटिंग कर रहे हैं. तलाक के बाद ऋतिक सबा आजाद को डेट कर रहे हैं. वहीं, सुजैन अर्सलान गोनी को डेट कर रही हैं.

फरहान अख्तर
एक्टर और फिल्ममेकर फरहान अख्तर की शादी अधुना से हुई थी जो कि मॉडल रह चुकी हैं. साल 2000 में इनकी शादी हुई थी जिसके बाद इनकी दो बेटियां हुईं. 2016 में इनकी शादी टूट गई और तलाक हो गया. इसके बाद फरहान मॉडल शिबानी दांडेकर को डेट करने लगे. दोनों ने 2022 में शादी कर ली थी.

सैफ अली खान
सैफ ने 1991 में एक्ट्रेस अमृता सिंह से लव मैरिज की थी. इसके बाद इनके दो बच्चे हुए-सारा और इब्राहिम. सैफ और अमृता की शादी 13 साल टिकी और ये 2004 में अलग हो गए. इसके 8 साल बाद सैफ ने करीना कपूर से दूसरी शादी कर ली जिसके बाद दोनों के दो बेटे हुए-तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान.

ये भी पढ़ें : भोजपुरी के स्टार सिंगर टुनटुन यादव ने ‘हिला के’ गाने से मचाया बवाल
करिश्मा कपूर
अभिषेक बच्चन से सगाई टूटने के बाद करिश्मा ने 2003 में बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी कर ली थी. इसके बाद दोनों दो बच्चों-समायरा और कियान के पेरेंट्स बने. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी के बाद ही करिश्मा और संजय के रिश्तों में अनबन की खबरें आ गई थीं. आखिरकार 13 साल बाद यानी 2016 में दोनों तलाक लेकर अलग हो गए थे. दोनों बच्चों की कस्टडी करिश्मा को मिली थी जिनकी वो बतौर सिंगल मदर परवरिश कर रही हैं.

सोहेल खान
बॉलीवुड एक्टर-डायरेक्टर सोहेल खान की शादी 24 साल में टूट गई थी. उन्होंने 1998 में सीमा सजदेह से लव मैरिज की थी लेकिन 2022 में दोनों अलग हो गए. दोनों के दो बच्चे हैं-निर्वाण और योहान जिनकी कस्टडी सीमा के पास है. सीमा ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि सोहेल से तलाक लेने का फैसला उन्होंने लिया था.
