मध्य प्रदेश: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र शास्त्री जो अक्सर हिंदुत्व की बातें करते नज़र आते हैं. अपने मंच से खुलेआम हिन्दू राष्ट्र की मांग करते नज़र आते हैं. लेकिन इस हिन्दू राष्ट्र की मांग ने जहाँ उन्हें लाखों लोगों का चहेते बने हैं. तो वहीँ कुछ विशेष समुदय से जुड़े लोगों के निशाने पर भी आगये हैं. जिसकी वजह से अभी तक तो बस उन्हें जान से मारने की धमकियां ही मिल रही थी. लेकिन मामला तो तब संगीन हुआ जब धीरेन्द्र शास्त्री के दरबार से एक मुस्लिम शख्स हथियार के साथ पकड़ा गया. जो वहां कुछ भयानक घटना को अंजाम देने गया था.
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले तब खलबली मच गई बागेश्वर धाम से एक मुस्लिम व्यक्ति को अवैध रिवॉल्वर के साथ गिरफ्तार किया गया है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान शिवपुरी जिले के रहने वाले 44 साल के रज्जन खान के रूप में हुई है.
खबरों के मुताबिक, मंदिर के अंदर परिक्रमा मार्ग पर घूम रहे श्रद्धालुओं ने रिवॉल्वर लिए एक व्यक्ति को देखा और मामले की जानकारी तुरंत पुलिस को दी. सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी रज्जन खान को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मौके से एक 315 बोर की रिवॉल्वर और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.
छतरपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अमित सांघी ने कहा कि दो दिन पहले 18 जून बागेश्वर धाम परिसर से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया था. उसके कब्जे से एक रिवॉल्वर भी बरामद की गई थी. आरोपी का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी रहा है. आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम की धारा 25/27 के तहत मामला दर्ज किया गया है.” उन्होंने कहा कि मामले की आगे की जांच की जा रही है.
बता दें कि, इससे पहले जम्मू पुलिस ने एक विशेष समुदाय के लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में इसी महीने की शुरुआत में कश्मीरी कार्यकर्ता वकार भट्टी के खिलाफ आईपीसी की धारा 295 ए के तहत मामला दर्ज किया था. वकार भट्टी ने बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया गया था.
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश मई महीने के आखिर मे बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री को वाई श्रेणी की सुरक्षा देने का ऐलान किया था. राज्य के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि बागेश्वर धाम सरकार की सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी है और इसी के मद्देनजर उन्हें प्रदेश सरकार ने वाई श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध कराई है.