Sunday, February 23, 2025

मीठापुर में बंद पुल के गेट को लोगों ने तोड़ा,फ्लाईओवर समेत पांच पुलों की सीढ़ियों पर ट्रैफिक पुलिस बंद किया था रास्ता

Patna Mithapur Flyover : पटना में लोग ट्रैफिक व्यवस्था की बदहाली से परेशान हैं और आखिरकार खुद ही कानून को अपने हाथों में लेकर रास्ते बनाने में लग गये हैं. मामला पटना के मीठापुर से सामने आया है जहां कुछ स्थानीय लोगों ने ट्रैफिक विभाग के आदेश पर बंद किये पुल से जोड़ने वाले लोहे के गेट को तोड़ दिया है.

Mithapur Flyover
Mithapur Flyover

Patna Mithapur Flyover समेत पांच जगहों पर हटाये गये लोहे के गेट 

मीठापुर फ्लाईओवर समेत पांच पुलों की सीढ़ियां ट्रैफिक पुलिस के कहने पर पथ निर्माण विभाग ने लोहे का गेट लगा कर हाल ही में बंद किया था लेकिन लोगो के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं किया गया था. जिसके कारण स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. लोगों ने कहा कि जब प्रशासन ने रास्ता नहीं बनाया तो उन्होने खुद ही लोहे के गेट को तोड़ कर रास्ता बना लिया है और अब लोग आराम से सीढ़ियों से आ-जा रहे है.

जीपीओ गोलंबर के पास भी हटाया लोहे का गेट 

जीपीओ गोलंबर के पास उतरने और चढ़ने वाली सीढ़ी को बंद कर दिया गया था, लोहे का गेट लगाकर एंगल से जाम कर दिया गया था…लेकिन जब लोग परेशान हुए तो लोगों ने एक तरफ के गेट को तोड़ दिया.. जीपीओ गोलंबर के पास जिस तरफ के सीढ़ी का गेट लोगो ने तोड़ा, उसी सीढ़ी से लोग आ और जा रहे है… वही दूसरी तरफ की सीढ़ी का गेट बंद है.

ऐसी ही स्थिति मीठापुर फ्लाईओवर स्थित सीढ़ियों पर दिखी जहां लोगों ने परेशान होकर गेट को तोड़ दिया…मीठापुर फ्लाईओवर के ठीक नीचे मीठापुर मार्केट भी है जहां काफी संख्या में व्यापारी और आम लोग खरीदारी करने जाते है और लोगो का कहना है कि उनके लिए सीढ़ी ही एक मात्र  जाने आने का सहारा था…लोगो का कहना है कि अगर कोई वैकल्पिक व्यवस्था की गई होती तो गेट को नहीं तोड़ते…

पटना में 5 जगहों  ग्रिल लगाकर बंद किया था सीढ़ी  

बता दें कि ट्रैफिक पुलिस के कहने पर पथ निर्माण विभाग ने रूपसपुर आरओबी , जीपीओ आरओबी,गायघाट,अगमकुंआ शीतला माता मंदिर आरओबी, मीठापुर आरओबी की सीढ़ी के पास ग्रिल लगाया गया था… ट्रैफिक पुलिस ने तर्क दिया था कि इन सीढ़ियों के पास ऑटो  और ई रिक्शा चालक अपने वाहन लगा कर रहते है…जिससे जाम लग जाता है। लेकिन लोगो का कहना है कि सालों से चल रही सीढ़ियों को बंद करने से पहले लोगों की सुविधा के लिए कोई वैकल्पिक इंतजाम क्यों नहीं किया गया…

फ्लाईओवर की सीढ़ियों को बंद करने के बाद निर्धारित जगह तक जाने के लिए लोगो को अधिक दूरी तय करनी पड़ रही थी,दूरी तय करने में अधिक वक्त भी लग रहा था…लोगो का कहना है कि जब सीढ़ियों को बंद ही करना था तो बनाया ही क्यों था.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news