Saturday, December 21, 2024

ईरानी नेता खामेनेई का दुनियाभर के मुसलमानों से आह्वाण – सारे मुसलमान एक हो, दुश्मनों के मंसूबे कामयाब नहीं होने देंगे

 Iran-Israel War #Tehran  : मध्यपूर्व के देश में लेबनान इजराइल की लड़ाई में अब ईरान खुल कर युद्ध में कूद चुका है. ईरान की तरफ से इजराइल पर लगातार हमले किये जा रहे हैं. इस बीच शुक्रवार को ईरान के सर्वोच्य नेता अयातुल्लाह अली खामेनेई ने तेहरान के ग्रैंड मस्जिद से नमाज के लोगों को संबोधित किया. अपने संबोधन के दौरान खामनेई ने दुनिया भर के मुसलमानों को संबोधित करते हुए कहा कि हम इजरायल को जवाब देने में ना तो देरी करेंगे और ना ही जल्दबाजी करेंगे.

Iran-Israel War को लेकर आयतुल खामनेई की मुसलमानों से से अपील 

आयतुल खामनेई ने पांच साल में पहली बार लोगो को इस तरह से नमाज के बाद संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने इजराइल पर हमले को सही ठहराते हुए दुनिया भर के मुसलमानों से एक जुट होने की बात कही. उन्होंने कहा कि अब अरब के मुसलमान देशों को भी ईरान का साथ देना चाहिए, दुनिया में मुस्लिम देशों का एक ही दुश्मन है और उसे सबको मिलकर हराना होगा. खामनेई ने  हिजबुल्लाह के चीफ नसरल्लाह की मौत के बाद ईरान की ओर से इजराइल पर किये गये हमले को लेकर कहा कि हमले पूरी तरह से कानूनी और वैध है.

ईरान के प्रमुख आयतुल खामनेई ने अब इजराइल के खिलाफ मोर्चा संभालते हुए दुनिया भर के मुसलमानों से एक जुट होने के लिए कहा है.खामनेई का ये बयान तब आया है जब हमास ने 7 अक्टूबर को बाद इजराइल पर हमला किया था. हमास के हमले के बाद मध्यपूर्व के देशों में तनाव बढ़ गया. इजराइल ने हमास के हमले के बाद गाजापट्टी में जबर्दस्त हमला किया, इस दौरान इजराइल के निशानो पर लेबनान में भी हिजबुल्लाह रहा . हिजबुल्लाह के चीफ नसरल्लाह के मारे जाने के बाद  ईरान और इजरायल में तनाव चरम पर पहुंच गया.

हिजबुल्लाह और हमास से नहीं जीत सकता है इजरायल-  खामेनेई

ईरान के सर्वोच्य नेता ने हमास और हिजबुल्लाह का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि खून-खराबे से आपकी ताकत कमजोर नहीं पड़नी चाहिए.इजरायल चाहे जो कर ले लेकिन कभी भी हमास और हिजबुल्लाह से जीत नहीं पाएगा.खामनेई ने कहा कि हाल में इजराइल ने जो कुछ किया है उसके कारण लोगों में गुस्सा बढ़ गया है.प्रतिरोध की मंशा मजबूत हो रही है.इजरायल लोगों की हत्या करके जीतने का दिखावा कर रहा है.अपने संबोधन के दौरान खामेनेई ने अमेरिका पर भी जम कर निशाना साधा. खानेई ने कहा कि अमेरिका इजरायल की सुरक्षा को इसलिए बनाये रखना चाहता है क्योंकि अमेरिका का ध्यान इस क्षेत्र के संसाधनों को जब्त करने की नीति को छिपाने की है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news