Thursday, February 6, 2025

Ira-Nupur की प्री वेडिंग ‘केलवन’ के साथ शुरू, मराठी लुक में आए नजर

Mumbai: बॉलीवुड मे इस वक्त शादियों का माहौल है. आए दिन सेलेब वेडिंग की खबरें आती रहती हैं. अभी हाल ही में बी-टाउन के सबसे चहेते कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी शादी के बंधन मे बंधे. बीते महीने परीणीति चोपड़ा और राघव चड्डा की ग्रैन्ड वेडिंग ने भी मीडिया की खूब सुर्खियां बटोरी थीं. अब इसी कड़ी मे बॉलीवुड के मिस्टर पर्फेक्शनिस्ट आमीर खान की बेटी Ira का नाम भी जुड़ गया है. आमिर की बेटी Ira खान Nupur Shikhre के साथ शादी के बंधन मे बंधने जा रही है. Ira-Nupur की प्री वेडिंग ‘केलवन’ के साथ शुरू हुई जहां दोनों कपल मराठी लुक में बड़े ही हैंडसम लग रहे थे. सेरेमेनी में आमिर की एक्स-वाइफ Reena Dutta भी शामिल हुई.

Ira-Nupur की प्री वेडिंग सेरमेनी

आमिर के घर इस वक्त खुशियों का माहौल है. अब जल्द ऐक्टर के घर शहनाई बजेगी. आमिर की बेटी Ira अपने बॉयफ्रेंड Nupur Shikhre के संग जल्द शादी करने वाली है. शादी से पहले कपल का प्री वेडिंग सेरमोनी हुई जिसमें केवलन की रसम hui. इस दौरान कई फ़ोटोज़ सोशल मीडिया पर विरल हुई जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं.

शुरू हुई प्री वेडिंग की सेरेमेनी

Ira-Nupur की प्री वेडिंग सेरमोनी अब शुरू हो चुकी है. Ira ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने केवलन सेरेमोनी की फ़ोटोज़ भी डाली. दोनों कपल मराठी लुक में बहुत ही खूबसूरत लग रहे हैं. Ira-Nupur की शादी के सारे फंक्शन मराठी रीति रिवाज से पूरे किये जाएंगे. आप को बता दें कि Aamir  की एक्स-वाइफ Reena समारोह भी शामिल थी.

अगले साल शादी के बंधन मे बंधेंगे Ira-Nupur

Ira-Nupur लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. अब उन दोनों ने एक होने का मन बना लिया है. इस साल की शुरुआत में उन्होंने सगाई की थी. अब उनकी प्री वेडिंग सेरमोनी भी शुरू हो चुकी है. आपको बता दें कि कपल 3 जनवरी 2024 को शादी के बंधन मे बंधने जा रहा है. उनकी शादी उदयपुर मे धूमधाम से होगी. रिपोर्ट्स के अनुसार बॉलीवुड सितारे शादी में शामिल नहीं होंगे.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news