IPS Kamya Mishra Resign : बिहार में लेडी सिंघम के नाम से मशहूर तेज तर्रार आइसपीए अधिकारी काम्या मिश्रा ने अपनी नौकरी से इस्तीफा दे दिया है. काम्या मिश्रा इस समय दरभंगा ग्रामीण में एसपी के तौर पर तैनात थी. बताया रहा है कि काम्या मिश्रा ने इस्तीफा निजी कारणों से दिया है .उन्होंने अपना इस्तीफा पुलिस हेडक्वाटर को भेजा है, लेकिन जानकारी के मुताबिक अभी उनका इस्तीफा मंजूर नहीं किया गया है.
IPS Kamya Mishra कौन हैं ?
तेज तर्रार आईपीएस अधिकारी काम्या मिश्रा मूल रुप से उडीसा की रहने वाली हैं और दिल्ली विश्वविद्यालय के लेडी श्रीराम कॉलेज से ग्रेजुएट है. काम्या मिश्रा ने मात्र 22 साल की उम्र में अपने पहले ही एटेम्ट में यूपीएसपी सिविल सर्वेसेज परीक्षा पास की और आइपीएस चुनी गईं. काम्या मिश्रा ने 2019 सिविल सेवा परीक्षा में 172वीं रैंक प्राप्त किया था. काम्या ने स्वेच्छा से भारतीय पुलिस की सेवा का चयन किया. शुरुआत में काम्या मिश्रा को हिमाचल कैडर मिला था लेकिन काम्या ने अपने लिए बिहार कैडर चुना और बिहार आ गई. काम्या मिश्रा के पति अवधेश सरोज भी आइपीएस अधिकारी है. अवधेश सरोज 2021 बैच के बिहार कैडर के पुलिस अधिकारी हैं.
मुकेश सहनी के पिता की हत्या का मामला 24 घंटे में सुलझाया
हाल ही में काम्या मिश्रा का नाम तब चर्चा में आया था, जब वीआईपी पार्टी के नेता मुकेश सहनी के पिता की हत्या के मामले की जांच काम्या मिश्रा को सौंपी गई थी,और उम्मीद के मुताबिक काम्या मिश्रा ने केवल 24 घंटे में पूरे मामले को सुलझा दिया और आरोपी को शिकंजे में कस लिया था.
दरभंगा एसपी बनने से पहले काम्या मिश्रा पटना में सचिवालय में डीएसपी के पद पर तैनात थी. बिहार मे जहां कही भी काम्या मिश्रा की तैनाती रही है,आपराधियों में वो खौफ का दूसरा नाम मानी जाती हैं. यही कारण है कि काम्या मिश्रा मीडिया में लेडी सिंघम के नाम से मशहूर हैं.