Saturday, March 29, 2025

IPL 2025: क्रुणाल पंड्या, ईशान किशन और नूर अहमद के दम पर RCB, SRH और CSK ने किया शानदार आगाज!

IPL 2025: टीम बदली तो जर्सी का रंग बदला और उस बड़े बदलाव के साथ बदला खेलने का अंदाज. हम बात कर रहे हैं उन खिलाड़ियों की जो IPL 2025 में अपनी नई टीम से खेलते हुए हीरो हीरालाल बने हैं. जिनके आगे किसी का जोर चलता नहीं दिखा. जिन्होंने अकेले ही झंडे गाड़ दिए. जिन्होंने अपनी नई टीम को जिताया भी और फिर प्लेयर ऑफ द मैच भी बने. क्रुणाल पंड्या, ईशान किशन और नूर अहमद, IPL 2025 में खेले पहले 3 मुकाबलों से निकले ऐसे ही हीरो हीरालाल है. ये तीनों खिलाड़ी पिछले सीजन किसी और टीम के साथ थे. लेकिन, IPL के 18वें सीजन में RCB, SRH और CSK के लिए जीत से आगाज की वजह बने हैं.

LSG में थे, RCB में आते ही छाए क्रुणाल
शुरुआत IPL 2025 के ओपनिंग मैच से ही करते हैं. ये मुकाबला KKR और RCB के बीच था. इस मुकाबले को RCB ने 7 विकेट से जीता, जिसमें क्रुणाल पंड्या ने गेंद से मैच विनिंग परफॉर्मेन्स दिया. उन्होंने 4 ओवर में 29 रन देते हुए KKR के 3 विकेट लिए और मैच के हीरो बने. ये वही क्रुणाल पंड्या है, जो IPL 2024 में LSG का हिस्सा थे. मगर IPL 2025 के लिए RCB ने उन्हें 5.75 करोड़ रुपये में खरीदा है.

MI से SRH में आते ही ईशान किशन ने मचाया गर्दा
IPL 2025 का दूसरा मैच राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया. इस मुकाबले में SRH ने 44 रन से बड़ी जीत दर्ज की. सनराइजर्स की इस बड़ी जीत के हीरो बने ईशान किशन, जिन्हें सिर्फ 45 गेंदों पर शतक ठोकने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. ये IPL में ईशान किशन की पहली सेंचुरी भी रही. ईशान किशन पिछले सीजन तक मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे. मगर IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में SRH की मालकिन काव्या मारन ने 11.25 करोड़ की बोली लगाकर उन्हें खुद से जोड़ा था. और, अब उन्हें अपने उस फैसले पर नाज हो रहा होगा.

GT ने छोड़ा साथ, CSK ने थामा नूर अहमद का हाथ
IPL 2025 का तीसरा मैच चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया. इस मैच में CSK ने MI को 4 विकेट से हराया. पीली जर्सी वाली टीम की इस जीत के हीरो बने नूर अहमद, जिन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 18 रन देकर मुंबई के 4 विकेट झटके. नूर अहमद ने IPL में पिछले सीजन ही डेब्यू किया है. वो तब गुजरात टाइटंस का हिस्सा हुआ करते थे. मगर IPL 2025 के लिए CSK ने 10 करोड़ रुपये में उन्हें खरीदा था.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news