Pat Cummins: सनराइजर्स हैदराबाद के लिए IPL 2025 का 7वां मैच कुछ खास नहीं रहा. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 27 मार्च को उन्हें 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. ये इस सीरीज में SRH टीम की पहली हार थी. इससे पहले शुरुआती मुकाबले में वह बाजी मारने में कामयाब रही थी. टीम को भले ही हार का सामना करना पड़ा, लेकिन कप्तान पैट कमिंस ने एक खास लिस्ट में अपनी जगह बना ली. पैट कमिंस ने IPL में एक ऐसा कारनामा किया जो इससे पहले सिर्फ 3 बल्लेबाज कर सके थे.
पैट कमिंस ने बल्ले से रचा इतिहास
इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी कुछ खास नहीं रही. लेकिन पैट कमिंस ने अपनी बल्लेबाजी से हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. कमिंस ने अपनी पारी की शुरुआती तीन गेंदों पर लगातार तीन छक्के जड़कर IPL में यह कारनामा करने वाले चौथे खिलाड़ी बनने का गौरव हासिल किया. उनसे पहले सुनील नरेन, निकोलस पूरन और एमएस धोनी इस अनोखे क्लब का हिस्सा बन चुके हैं. लेकिन वह इस लिस्ट में शामिल होने वाले पहले गेंदबाज हैं.
3 गेंदों पर बनाए 18 रन
पैट कमिंस सनराइजर्स हैदराबाद की पारी के दौरान 17वें ओवर में बल्लेबाजी करने उतरे थे. उन्होंने लखनऊ के तेज गेंदबाज शार्दू ठाकुर के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाया और पहली ही गेंद पर पॉइंट के ऊपर से शानदार छक्का जड़ा, दूसरी गेंद फुलटॉस थी जिसे उन्होंने सीधे साइटस्क्रीन के पार भेजा. इसके बाद उन्होंने आवेश खास की गेंद पर भी छक्का लगाया और 3 गेंदों पर 18 रन बटोर लिए. हालांकि, अगली ही गेंद पर वह आउट हो गए. उनकी इस छोटी सी पारी ने टीम ने स्कोर में एक अहम योगदान दिया. जिसके चलते SRH 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाने में कामयाब रही.
टीम के सबसे सफल गेंदबाज भी रहे
पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद को भले ही इस मैच में हार का सामना करना पड़ा. लेकिन वह गेंद से भी अपनी टीम के सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 3 ओवर में 29 रन खर्च किए और 2 विकेट अपने नाम किए. हालांकि ये प्रदर्शन उनकी टीम की जीत के लिए काफी नहीं था, क्योंकि लखनऊ ने 191 रन के टारगेट को सिर्फ 16.1 ओवर में हासिल कर लिया.