Thursday, March 13, 2025

IPL 2025: जसप्रीत बुमराह की फिटनेस रिपोर्ट ने मुंबई इंडियंस के लिए बढ़ाई चिंता

Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह को क्रिकेट मैदान में वापसी के लिए ज्यादा इंतजार करना पड़ सकता है. बुमराह चोट के कारण चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में नहीं खेल पाए थे, अब एक नया अपडेट सामने आया है कि वो शायद IPL 2025 के शुरुआती दो हफ्तों में कोई मैच नहीं खेल पाएं. एक मीडिया रिपोर्ट अनुसार जसप्रीत बुमराह अप्रैल महीने में मुंबई इंडियंस के ट्रेनिंग कैम्प को जॉइन कर सकते हैं, जबकि IPL25 की शुरुआत 22 मार्च से होनी है.

Jasprit Bumrah के आईपीएल खेलने पर असमंजस  

BCCI के एक सूत्र ने बताया, “जसप्रीत बुमराह की मेडिकल रिपोर्ट्स अच्छी है. उन्होंने सेंटर ऑफ एक्सेलेंस स्थित गेंदबाजी का अभ्यास शुरू कर दिया है. मगर उनके IPL के शुरुआती मैचों में खेलने की उम्मीद बहुत कम है. मौजूदा स्थिति के हिसाब से उनकी अप्रैल महीने के पहले सप्ताह में वापसी संभव है.”

पहले 3-4 मैच नहीं खेलेंगे बुमराह !
ऐसी स्थिति में जसप्रीत बुमराह मुंबई इंडियंस के लिए पहले 3-4 मैच शायद नहीं खेल पाएंगे. बताया जा रहा है कि बुमराह पूरी ताकत के साथ बॉलिंग नहीं कर पा रहे हैं. रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि मेडिकल टीम धीरे-धीरे उनका वर्कलोड बढ़ाएगी. बुमराह जब तक पूरे जोश और ताकत के साथ गेंदबाजी नहीं कर पाते तब तक उन्हें फिट घोषित नहीं किया जाएगा. बताते चलें कि लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मयंक यादव भी पूरी तरह फिट नहीं हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि वो भी अप्रैल महीने में LSG का ट्रेनिंग कैम्प जॉइन कर सकते हैं.

कब आई थी जसप्रीत बुमराह को चोट?
जसप्रीत बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान कमर में समस्या आनी शुरू हुई थी. वो सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में गेंदबाजी तक करने मैदान में नहीं आए थे. उसके बाद मेडिकल टीम ने ऊपर कड़ी निगरानी रखी, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पूरी तरह फिट नहीं हो पाए थे.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news