अयोध्या: श्री राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट Ram Mandir के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में विदेशी प्रतिनिधियों को निमंत्रित करने के लिए लिस्ट को पूरा करने में जुटा है. RSS विदेशों में मौजूद अपने कार्यलयों के माध्यम से गल्फ देशों समेत 50 देशों में के प्रतिनिधियों को आमंत्रण देने में जुटा है. भारत के नरेंद्र मोदी सरकार की कोशिश है कि श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के भव्य समारोह में दुनियाभर के प्रतिनिधियों को आमंत्रित करें,ताकि लंबे संघर्ष के बाद मूर्त रुप लेने वाले अयोध्या के श्री रामलला के मंदिर की ख्याती दूर दूर तक फैले..
Ram Mandir महासचिव चंपत राय ने दी जानकारी
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने बताया की रामलला के प्रतिष्ठा समारोह के लिए 50 देशों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाएगा.RSS इन देशों में अपने कार्यालय के माध्यम से निमंत्रण भेजेगा.चंपत राय ने कहा कि अगर रामलला के प्रतिष्ठा समारोह में दुबई, सऊदी अरब और अन्य खाड़ी देशों के प्रतिनिधि आएं तो ये आश्चर्य की बात नहीं होगी.समारोह में अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन समेत 50 देशों के प्रतिनिधियों के शामिल होने की संभावना है …
तीन हज़ार VVIP को बुलाने की तैयारी
राम मंदिर के उद्घाटन समारोह के लिए ट्रस्ट तीन हज़ार VVIP समेत सात हज़ार लोगों को बुलाने की तैयारी में है. ट्रस्ट की तरफ से कहा गया है कि राजनीति, व्यापार, खेल, मीडिया और फिल्म सहित जीवन के विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित लोगों के साथ-साथ देश भर के प्रमुख संतों को अयोध्या में भव्य राम मंदिर के अभिषेक समारोह के लिए अंतिम रूप दी जा रही अतिथि सूची में शामिल किया जाएगा.
जानकारी के मुताबिक इस प्राण प्रतिष्ठा समारोह में वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, साध्वी रितंभरा, उमा भारती, विनय जोशी , खेल जगत से सचिन तेंदुलकर, बॉलीवुड से अमिताभ बच्चन, आशा भोंसले, अक्षय कुमार, उद्योग जगत से रटन टाटा ,मुकेश अंबानी जैसे बड़े नामों को निमंत्रण पत्र भेज दिया गया है.
पीएम मोदी गर्भगृह में करेंगे प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान
मंदिर ट्रस्ट ने एक बयान में कहा कि सभी चार शंकराचार्य इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि होंगे.इसके अलावा अन्य संतों, धार्मिक नेताओं, पूर्व सिविल सेवकों, पूर्व सेना अधिकारियों,वकीलों और संगीतकारों को भी निमंत्रण भेजा जा रहा है.चंपत राय ने कहा कि ट्रस्ट आमंत्रित लोगों की सूची तैयार करने में वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों की मदद ले रहा है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को ही दोपहर लगभग 12.15 बजे राम मंदिर के गर्भगृह में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान अनुष्ठान करेंगे.प्रधानमंत्री के साथ आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद रहेंगे.