Monday, December 23, 2024

North East Express Train Derailment: बचाव का काम पूरा- 4 की गई जान, सीएम नीतीश ने किया मृतकों को 4 लाख और घायलों को 50 हज़ार मुआवजे का एलान

बुधवार रात बक्सर के रघुनाथपुर के पास दुर्घटनाग्रस्त हुए नार्थ इस्ट एक्सप्रेस का बचाव अभियान पूरा हो गया है. ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना पर नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे के CPRO सब्यसाची डे ने कहा कि, घटनास्थल से सभी यात्रियों को रेस्क्यू कर लिया गया है. 4 लोगों के हताहत होने की सूचना है. जांच शुरु कर दी गई है. जो लाइनें अभी बंद हैं, उन्हें बहाल करने का काम चल रहा है.”


नीतीश कुमार ने किया मुआवजे का एलान

वहीं पटना में नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, “जैसे ही घटना की जानकारी मिली वहां बचाव कार्य शुरू हो गया. हादसे में 4 लोगों की मृत्यु हो गई है. एक मृतक बिहार का रहने वाला था. हम सभी की सहायता करेंगे. मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए दिए जाएंगे. ”

तेजस्वी यादव ने दी राहत-बचाव की जानकारी

वहीं विहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट कर दुर्घटना के बाद उठाए गए राहत बचाव के काम की जानकारी दी. उन्होंने लिखा, “हमारी स्वास्थ्य विभाग, आपदा विभाग के अधिकारियों एवं ज़िलाधिकारियों से बात हुई है. बक्सर, आरा, पटना के अस्पतलों को अलर्ट जारी किया है. बिहार पुलिस बल व SDRF को भी मौके पर भेजा है. हमारी प्राथमिकता अधिक-से-अधिक लोगों की जान को बचाना है. हमने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं. बिहार सरकार तत्परता से ट्रेन हादसे के पीड़ितों और घायलों के बचाव, राहत एवं उपचार कार्यों में जुटी है.”


अश्विनी चौबे ने किया और बचाव कार्यों का निरीक्षण

वहीं बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने बुधवार रात रघुनाथपुर में कामाख्या-बाउंड नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस के 21 डिब्बे पटरी से उतरने के बाद परिचालन बहाली कार्य और बचाव कार्यों का निरीक्षण किया.

ये भी पढ़ें- क्या तीसरे World War के मुहाने पर खड़ी है दुनिया? इजराइल-फिलिस्तीन युद्ध को लेकर क्या है Baba Vanga की भविष्यवाणी?

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news