Friday, November 8, 2024

Interim Budget : टैक्सपेयर्स को कोई राहत नहीं, डायरेक्ट और इनडायरेक्ट टैक्स में नहीं किया बदलाव, रक्षा बजट GDP का 3.4 होगा-वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

वित्त मंत्री ने अपना बजट भाषण खत्म कर दिया है. भाषण के बाद लोकसभा की कार्यवाही 2 फरवरी यानी कल शुक्रवार 11 बजे तक स्थगित की गई.

टैक्स में कोई बदलाव नहीं

वित्त मंत्री ने कहा कि डायरेक्ट और इनडायरेक्ट टैक्स में कोई बदलाव नहीं कर रहे है.

घर खरीदने या बनाने में मदद करने की योजना

मध्यम वर्ग के ‘योग्य वर्गों’ को अपना घर खरीदने या बनाने में मदद करने की योजना

रूफटॉप सोलराइजेशन बढ़ावा

रूफटॉप सोलराइजेशन के माध्यम से, 1 करोड़ परिवार हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्राप्त करने में सक्षम होंगे

ब्याज मुक्त ऋण देने के लिए ₹1 ट्रिलियन का एक कोष स्थापित

उभरते क्षेत्रों में अनुसंधान एवं विकास को बढ़ाने के लिए निजी क्षेत्र को प्रोत्साहित करने के लिए ब्याज मुक्त ऋण देने के लिए ₹1 ट्रिलियन का एक कोष स्थापित किया जाएगा.

अधिक मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की योजना

सरकार मौजूदा अस्पताल बुनियादी ढांचे का उपयोग करके अधिक मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की योजना बना रही है

1 करोड़ लखपति दीदी हो चुकीं हैं

वित्त मंत्री ने कहा देश में लखपति दीदी योजना से अबतक 1 करोड़ लखपति दीदी बनाई जा चुकी है. उन्होंने कहा कि सरकार देश में महिलाओं के लिए कई स्कीम चला रही हैं ताकि उनका आर्थिक और सामाजिक विकास हो. अब हमारा टार्गेट 2 करोड़ से बढ़ाकर 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का है.

40,000 सामान्य रेलवे बोगियों को वंदे भारत मानकों में परिवर्तित किया जाएगा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, “यात्रियों की सुरक्षा, सुविधा और आराम के लिए 40,000 सामान्य रेलवे बोगियों को वंदे भारत मानकों में परिवर्तित किया जाएगा।”

तीन प्रमुख आर्थिक रेलवे कॉरिडोर लागू किए जाएंगे

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, “तीन प्रमुख आर्थिक रेलवे कॉरिडोर लागू किए जाएंगे, ये हैं- 1) ऊर्जा, खनिज और सीमेंट कॉरिडोर, 2) पोर्ट कनेक्टिविटी कॉरिडोर, 3) उच्च यातायात घनत्व कॉरिडोर. मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी को सक्षम करने के लिए पीएम गतिशक्ति के तहत परियोजनाओं की पहचान की गई है.”

2047 तक हम भारत को विकसित देश बनाएंगे

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा सरकार का समावेशी विकास पर फोकस रहा है पीएम मोदी ने जब 2014 में अपना कार्यकाल शुरु किया था तब देश के सामने बहुत ज्यादा चुनौतियां थी. लेकिन हमारी सरकार ने सभी का सामना करते हुए देश के सभी श्रेणियों और जनता के लिए विकास की बात की और अब हम 2047 तक हम भारत को विकसित देश बनायेंगे.

पिछले 10 साल ट्रांसफॉर्मेशन भरे रहे

अपना भाषण शुरु करते ही वित्त मंत्री ने बजट भाषण ने कहा कि ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ की परिकल्पना के साथ मोदी सरकार के पिछले 10 साल ट्रांसफॉर्मेशन भरे रहे हैं. और इस दौरान भारतीय इकोनॉमी काफी तेज बढ़ी है.

वित्त मंत्री का बजट भाषण शुरू

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में पेश पेश किया. अंतरिम बजट 2024 के लिए लोकसभा में वित्त मंत्री अपना बजट भाषण दे रही हैं.

ये भी पढ़ें-यूपी में Officer transfer का सिलसिला, 6 आईएएस समेट 67 पीसीएस अधिकारियों का हुआ…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news