इंदौर शहर ने एक बार फिर से सबसे स्वच्छ शहर का खिताब जीत लिया है.ये लगातार छठा मौका है जब इंदौर को ये खिताब मिला है.केंद्र सरकार हर साल स्वच्छता सर्वेक्षण पुरस्कार देती है,.इंदौर को ये पुरस्कार एक लाख से अधिक आबादी वाले शहर की श्रेणी में मिला है.सूरत को इसी श्रेणी में दूसरा स्थान मिला, जबकि नवी मुंबई ने तीसरे स्थान पर अपनी जगह बनाई.
इंदौर को इस साल 7 स्टार गार्वेज फ्री सिटी का भी दर्जा मिला,वहीं सूरत,भोपाल, मैसूर, नवी मुंबई, विसाखापत्तन और तिरुपति को 5 स्टार गार्वेज फ्री सिटी का दर्जा मिला.
मध्यप्रदेश को सबसे स्वच्छ राज्य का दर्जा मिला जबकि छत्तीसगढ को दूसरा और महाराष्ट्र को तीसरा स्थान मिला.
शनिवार को दिल्ली में स्वच्छता सर्वेक्षण पुरस्कार-2022 का आयोजन हुआ, जिसमें ये सभी पुरस्कार दिये गये.इस मौके पर माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि जनभागीदारी को देश भर की जनता द्वारा अपनाया जाना चाहिये .
राष्ट्रपति मुर्मू ने स्वच्छता के मामले में मिसाल पेश करने वाले राज्यों की सराहना करते हुए कहा कि अन्य राज्यों के भी इस तरह के प्रयास में हिस्सा लेना चाहिये.साल 2022 के लिए स्वच्छता सर्वेक्षण में करीब 9 करोड़ लोगों ने हिस्सा लिया.