Wednesday, February 5, 2025

इंदौर पुलिस ने पकड़ा 50 पैसे का इनामी बदमाश,चार पुलिस वालों मे बंटेगी इनाम की राशि

Indore Police : मध्यप्रदेश से अक्सर ऐसी खबरें आ जाती हैं, जिसे देखकर कहना ही पड़ता है– एमपी गजब है…अब इंदौर की इस खबर को ही देख लीजिये…देश का सबसे साफ शहर इंदौर अब गुंडे और बदमाशों की सफाई में लगा है और इसके लिए अलगअलग तरीके इक्तियार कर रहा है.इसी कड़ी में इंदौर पुलिस ने छंटे हुए बदमाशों की बेइज्जती और उनकी धाड़पड़क के लिए 50 पैसे के इनाम वाली एक नई कैटेगरी बनाई है. इस कैटेगरी को बनाने का मकसद बदमाशों के रौब और रंगदारी को खत्म करना है.पहले इनाम की राशि अधिक होने पर बदमाश खुद को इनामी बताकर लोगों में डर फैलाते थे, लेकिन अब चवन्नी-अठन्नी छाप बदमाश के टैग ने उनकी धाक को मिट्टी में मिला दिया है.

Indore Police ने गिरफ्तार किया पहला अठन्नी छाप बदमाश

इंदौर पुलिस ने नई पहल के रुप में शुरु हुए अठन्नी छाप बदमाश को पकड़ने की मुहिम में बिट्टू गौड़ नाम के बदमाश को गिरफ्तार किया है. बिट्टू गौड़ पर हत्या के गवाह को धमकाने और वीडियो बनाकर रंगदारी वसूलने का आरोप था.इस अठन्नी छाप बदमाश की गिरफ्तारी भी बहुत फिल्म रही. पुलिस से बचने के लिए उसने 15 फीट ऊंची छत से छलांग लगा दी, लेकिन इस कवयाद में वो  फेल रहा, क्योंकि गिरने के कारण उसकी टांग टूट गई और पुलिस ने उसे धऱ दबोचा.

…इसलिए घोषित किया 50 पैसे का इनाम- पुलिस 

किसी अपराधी पर 50 पैसे का इनाम घोषित करने के पीछे पुलिस की पूरी योजना है. डीसीपी विनोद कुमार मीणा के मुताबिक ये नई व्यवस्था अपराधियों की अकड़ को तोड़ने के लिए बनाई गई है.अधिक इनाम की राशि घोषित होने से बदमाश इसे बताकर ही लोगों पर रौब डालते हैं, पुलिस ने उसे ही तोड़ने का इंतजाम किया है.

बिट्टू गौड़ को पकड़ने वाले को मिलेगा 12.50-12.50 पैसे का इनाम

पुलिस ने अपराधी बिट्टू गौड़ को पकड़ने के लिए 50 पैसा यानी अठन्नी इनाम घोषित किया था. बिट्टू गौड़ को 4 पुलिस कर्मियों ने पकड़ा तो अब इनाम की राशि भी चारो पुलिसवालों में बराबर बंटेगी. इसलिए एक पुलिसकर्मी के हिस्से में 12.50 पैसे आयेंगे. इंदौर पुलिस के मुताबिक नई इनामी राशि बदमाशों की बेइज्जती का प्रतीक बनेगी और पुलिस और जनता के बीच अपराधियों के प्रति जागरुकता भी बढ़ाएगी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news