Saturday, January 4, 2025

Indo-Pak Love Story: फेसबुक प्रेमिका से शादी करने की सीमा पार, परिवार की पीएम से बेटे को पाकिस्तान जेल में छुड़ाने की गुहार

Indo-Pak Love Story: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का रहने वाला 21 वर्षीय एक युवक सीमा पार की एक लड़की से शादी का सपना लेकर पाकिस्तान पहुंच गया. लड़का अब पाकिस्तान की जेल में है. उसका परिवार का कहना है कि वो मानकर चल रहे थे की उनका बेटा दिल्ली में काम कर रहा है. लेकिन उसके पाकिस्तान की जेल में होने की खबर के बाद से वो सदमे में हैं. और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुहार लगाई है.

नौकरी के लिए दिल्ली जाने की बात कर घर से निकला था

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, फेसबुक पर सक्रिय अदल बाबू का पाकिस्तान की एक लड़की से संपर्क हुआ. उसने अपने माता-पिता को बताया कि वह काम के लिए दिल्ली जा रहा है.
अगस्त में रक्षाबंधन के बाद बाबू अपने गांव से चला गया था. दिवाली से पहले उसके परिवार को व्हाट्सएप पर एक वीडियो कॉल आया, जिसमें बाबू ने उन्हें भरोसा दिलाया कि वह सुरक्षित है और उसे नौकरी मिल गई है.
बाबू ने अपने परिवार को बताया कि वह अपने दोस्त का मोबाइल फोन इस्तेमाल कर रहा था, क्योंकि वह अपना मोबाइल फोन खरीदने में असमर्थ था.

बेटे के पाकिस्तान की जेल में होने की खबर से सदमे में है परिवार

पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि बाद में उसके परिवार को पता चला कि उनका बेटा किसी तरह जम्मू के पास अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर गया.
बाबू के पिता कृपाल सिंह, जो बरला पुलिस स्टेशन क्षेत्र के अंतर्गत खितकारी गांव में रहते हैं, ने हैरानी जताते हुए कहा, “हमें यकीन ही नहीं हुआ। अभी तक हम यही जानते थे कि वह दिल्ली में काम कर रहा है, लेकिन अगले ही पल हमें यह जानकर झटका लगा कि वह पाकिस्तान की जेल में है. यह किसी फिल्म की कहानी जैसा है.”

Indo-Pak Love Story: परिवार ने लगाई पीएम मोदी से गुहार

परिवार ने अब भारत सरकार, विशेषकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अपील की है कि वे हस्तक्षेप करें और बाबू की रिहाई के लिए पाकिस्तान से बातचीत करें.
पीटीआई के अनुसार बाबू की मां ने कहा, “हम अपने बेटे को वापस चाहते हैं और हमें नहीं पता कि उसे कैसे वापस लाया जाए. हम प्रधानमंत्री से मदद की गुहार लगा रहे हैं.” उन्होंने कहा, “वह एक सीधा-सादा लड़का था. उसने पहले कभी ऐसा कुछ नहीं किया.”
अलीगढ़ के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अमृत जैन ने पुष्टि की कि उन्हें परिवार से एक ज्ञापन मिला है और वे इस मामले को विदेश मंत्रालय के समक्ष उठाएंगे. जैन ने एक बयान में कहा, “हम जो भी आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए उचित चैनलों से संपर्क करेंगे और बाबू से संपर्क स्थापित करने की दिशा में काम करेंगे. हमारा प्राथमिक लक्ष्य पाकिस्तान में हिरासत से उसकी रिहाई सुनिश्चित करना है.”

पाक लड़की ने बाबू से शादी करने से किया इनकार

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, बादल बाबू ने 21 वर्षीय सना रानी से मिलने के लिए अवैध रूप से सीमा पार करने की कोशिश की. उसे पिछले सप्ताह पाकिस्तान के पंजाब प्रांत (लाहौर से लगभग 240 किलोमीटर) के मंडी बहाउद्दीन जिले में अवैध रूप से सीमा पार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. पाकिस्तान की पंजाब पुलिस ने सना रानी का बयान दर्ज किया, जिसने कहा कि वह उससे शादी करने में दिलचस्पी नहीं रखती है. पंजाब पुलिस के एक अधिकारी नासिर शाह ने गुरुवार को पीटीआई को बताया, “पुलिस को दिए गए अपने बयान में सना रानी ने कहा है कि बाबू और वह पिछले ढाई साल से फेसबुक पर दोस्त हैं. लेकिन वह उससे शादी करने में दिलचस्पी नहीं रखती है.” उन्होंने कहा कि बाबू ने अवैध रूप से सीमा पार की और मंडी बहाउद्दीन में सना रानी के मौंग गांव में पहुंच गया, जहां उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
जब पूछा गया कि क्या बाबू रानी से मिला था, तो पुलिस अधिकारी ने कहा कि वह इसकी पुष्टि नहीं कर सकते. पुलिस अधिकारी ने स्वतंत्र रूप से यह भी पुष्टि नहीं की कि रानी ने दबाव में आकर बाबू से शादी करने से इनकार किया था या नहीं.
पीटीआई की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि खुफिया एजेंसी के अधिकारियों ने रानी और उसके परिवार के अन्य सदस्यों से बाबू के साथ उसके रिश्ते के बारे में पूछताछ की. गिरफ्तारी के बाद बाबू ने पुलिस को अपनी “प्रेम कहानी” सुनाई. बाबू को पाकिस्तान के विदेशी अधिनियम की धारा 13 और 14 के तहत हिरासत में लिया गया क्योंकि वह बिना किसी कानूनी दस्तावेज के यात्रा कर रहा था.
बाद में उसे एक अदालत में पेश किया गया, जिसने उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। अगली सुनवाई 10 जनवरी को है.

ये भी पढ़ें-US Attack: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यू ऑरलियन्स ट्रक हमले की निंदा की, बताया- ‘कायरतापूर्ण’

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news