दिल्ली एयरपोर्ट पर मैथिली ठाकुर के साथ बदतमीजी करने वाले स्टाफ तेजिंदर सिंह को इंडिगो एयरलाइंस ने सस्पेंड कर दिया है.
एयरलाइन्स स्टाफ की बदतमीजी की कहानियां आम हो चुकी हैं. चाहे वो किसी दिव्यांग के साथ बदतमीजी की घटना हो या फिर किसी सेलिब्रिटी के साथ. ऐसी ही एक घटना मशहूर गायिका मैथिली ठाकुर के साथ भी दिल्ली एयरपोर्ट पर हुई थी.इंडिगो एयरलाइंस के एक कर्मचारी ने दिल्ली एयरपोर्ट पर मैथिली ठाकुर से बदतमीजी की थी. मैथिली ने ट्वीट कर अपनी परेशानी को बयां किया था.उसके ट्वीट पर बहुत बवाल हुआ था.मैथिली ने अपने ट्वीट में साफ तौर पर तेजिंदर सिंह पर बदतमीजी का आरोप लगाया था.आखिरकार इंडिगो एयरलाइन्स ने मैथिली की शिकायत को गंभीरता से लिया और अपने स्टाफ तेजिंदर सिंह को सस्पेंड कर दिया है .इंडिगो ने अपने पत्र में कहा है कि बदतमीजी की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए ये निर्णय लिया गया है.