प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि जी20 को नेताओं की घोषणा पर आम सहमति बन गई है. मोदी ने नई दिल्ली में ब्लॉक नेताओं से कहा, सभी टीमों की कड़ी मेहनत के दम पर, हमें जी20 लीडर्स समिट घोषणा पर आम सहमति मिली है और हम इस घोषणा को अपनाने की घोषणा करते हैं.
“मुझे अच्छी खबर मिली है. हमारी टीम की कड़ी मेहनत के कारण, नई दिल्ली जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन घोषणा पर आम सहमति बन गई है. मेरा प्रस्ताव इस नेतृत्व घोषणा को अपनाने का है. मैं इस घोषणा को अपनाने की घोषणा करता हूं. इस अवसर पर, मैं मोदी ने कहा, ”मेरे शेरपा, मंत्रियों को बधाई, जिन्होंने इसके लिए कड़ी मेहनत की और इसे संभव बनाया.”
यूक्रेन में युद्ध पर मतभेदों के बावजूद बनी सहमति
शनिवार को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यूक्रेन में युद्ध पर मतभेदों के बावजूद, 20 देशों का समूह एक संयुक्त घोषणा पर आम सहमति पर पहुंच गया है.
ऐसी आशंका थी कि दिल्ली के वार्ताकार और राजनयिक चल रहे युद्ध के संदर्भ में रूसी और चीनी आपत्तियों के कारण इस वर्ष की बैठक में आम सहमति नहीं बना पाएंगी. दिल्ली घोषणापत्र में यूक्रेन मुद्दे पर आम सहमति बनना एक बड़ी उपलब्धि है. सभी पर्यवेक्षक इस नतीजे को लेकर सशंकित थे. इसलिए यह भारतीय कूटनीति के लिए एक जबरदस्त जीत है.
यूक्रेन को लेकर घोषणापत्र में क्या कहा गया
घोषणा पत्र में यूक्रेन-रुस मुद्दे पर कहा गया, “यूक्रेन में युद्ध के संबंध में बाली में हुई चर्चा को दोहराते हुए हमने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद और संयुक्त राष्ट्र महासभा(A/RES/ES-11/1 और A/RES/ES-11/6) प्रस्तावों पर अपने राष्ट्रीय रुख को दोहराया और इस बात पर ज़ोर दिया कि सभी देशों को संयुक्त राष्ट्र चार्टर के उद्देश्यों और सिद्धांतों के अनुरूप कार्य करना चाहिए। संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अनुरूप, सभी राज्यों को किसी भी राज्य की क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता या राजनीतिक स्वतंत्रता के खिलाफ क्षेत्रीय अधिग्रहण की धमकी या बल के उपयोग से बचना चाहिए. परमाणु हथियारों का उपयोग या उपयोग की धमकी अस्वीकार्य है.”
नई दिल्ली जी-20 नेताओं के शिखर सम्मेलन की घोषणा: “यूक्रेन में युद्ध के संबंध में बाली में हुई चर्चा को दोहराते हुए हमने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद और संयुक्त राष्ट्र महासभा(A/RES/ES-11/1 और A/RES/ES-11/6) प्रस्तावों पर अपने राष्ट्रीय रुख को दोहराया और इस बात पर ज़ोर दिया कि… pic.twitter.com/NCYZHryiIK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 9, 2023
ये भी पढ़ें- G-20 dinner: राष्ट्रपति के रात्रिभोज में 12 में से 6 विपक्षी दल के मुख्यमंत्री नहीं होंगे शामिल-सूत्र