सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाली में जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचेंगे. बाली रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ के मूल्यों को लेकर आगे बढ़ेगा. इंडोनेशिया में पीएम मोदी 45 घंटे रुकेंगे और 20 कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.
बाली शिखर सम्मेलन के दौरान मैं वैश्विक चिंता के प्रमुख मुद्दों, जैसे वैश्विक विकास, खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा, पर्यावरण,स्वास्थ्य और डिजिटल परिवर्तन को पुनर्जीवित करने के लिए अन्य G20 नेताओं के साथ व्यापक चर्चा करूंगा:G20 लीडर्स समिट से पहले PM मोदी का प्रस्थान वक्तव्य (फाइल तस्वीर) pic.twitter.com/r6VuB4Aysf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 14, 2022
वैश्विक विकास के मुद्दों पर करेंगे G20 नेताओं से चर्चा
पीएम ने कहा मैं बाली शिखर सम्मेलन के दौरान वैश्विक चिंता के प्रमुख मुद्दों, जैसे वैश्विक विकास, ऊर्जा सुरक्षा, खाद्य, पर्यावरण,स्वास्थ्य और डिजिटल परिवर्तन को पुनर्जीवित करने के लिए अन्य G20 नेताओं के साथ व्यापक चर्चा करूंगा.
बाली में भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे पीएम
पीएम ने जानकारी देते हुए कहा कि “बाली में G20 शिखर सम्मेलन से इतर, मैं कई अन्य हिस्सा लेने वाले देशों के नेताओं से मिलूंगा और उनके साथ भारत के द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति की समीक्षा करूंगा. मैं 15 नवंबर को एक स्वागत समारोह में बाली में भारतीय समुदाय को संबोधित करने के लिए उत्सुक हूं.”
1 दिसंबर को मिलेगी G20 प्रेसीडेंसी -पीएम मोदी
इस बार का शिखर सम्मेलन भारत के लिए बेहद खास है, क्योंकि अगले शिखर सम्मेलन की जिम्मेदारी भारत को सौंपी जायेगी. पीएम ने बाली रवाना होने से पहले इस बात की भी जानकारी दी कि इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो बाली शिखर सम्मेलन के समापन समारोह में भारत को G20 प्रेसीडेंसी सौंपेंगे. भारत आधिकारिक तौर पर 1 दिसंबर से G20 की अध्यक्षता ग्रहण करेगा.