Friday, February 21, 2025

India’s got latent: सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर इलाहाबादिया को फटकार लगाई, ‘उनके दिमाग में कुछ बहुत गंदा है’

India’s got latent: मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने यूट्यूब सेलिब्रिटी रणवीर इलाहाबादिया की समय रैना के इंडियाज गॉट लैटेंट शो में अश्लील टिप्पणी करने के लिए कड़ी आलोचना की और कहा कि इस तरह के व्यवहार की निंदा की जानी चाहिए. शीर्ष अदालत ने यह भी टिप्पणी की कि पॉडकास्टर के दिमाग में कुछ “बहुत गंदा” था जिसे उसने शो में ‘उगल’ दिया.

सुप्रीम कोर्ट ने पूछा-हमें उसकी सुरक्षा क्यों करनी चाहिए

बार एंड बेंच के अनुसार, अदालत ने कहा, “इस तरह के व्यवहार की निंदा की जानी चाहिए. सिर्फ़ इसलिए कि आप लोकप्रिय हैं, आप समाज को हल्के में नहीं ले सकते. क्या धरती पर कोई ऐसा है जो इस तरह की भाषा पसंद करेगा? उसके दिमाग में कुछ बहुत गंदा है जो उगल दिया गया है. हमें उसकी सुरक्षा क्यों करनी चाहिए.”

India’s got latent: रणवीर इलाहाबादिया पर यूट्यूब शो प्रसारित करने पर रोक लगाई

रणवीर इलाहाबादिया ने यूट्यूब पर शो के दौरान कथित रूप से भद्दी टिप्पणियों को लेकर दर्ज की गई एफआईआर के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था. वह सभी एफआईआर को एक साथ जोड़ना चाहते थे. जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस एन कोटिश्वर सिंह की बेंच ने मामले की सुनवाई की. कोर्ट ने पॉडकास्टर को राहत देते हुए उसे गिरफ़्तारी से बचा लिया. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर इलाहाबादिया को आगे कोई भी यूट्यूब शो प्रसारित करने पर रोक लगा दी.

आपने जो शब्द चुने हैं, उनसे माता-पिता शर्मिंदा होंगे-कोर्ट

उन्होंने लाइव लॉ ने जस्टिस कांत के हवाले से कहा कि यह टिप्पणी “विकृत मानसिकता” को दर्शाती है. “आपने जो शब्द चुने हैं, उनसे माता-पिता शर्मिंदा होंगे, बहनें शर्मिंदा होंगी. पूरा समाज शर्मिंदा होगा. विकृत मानसिकता. आप और आपके गुर्गों ने जो विकृति दिखाई है! हमारे पास एक न्यायिक प्रणाली है, जो कानून के शासन से बंधी है. अगर (अल्लाहबादिया के खिलाफ) कोई खतरा है, तो कानून अपना काम करेगा.”

ये भी पढ़ें-ज्ञानेश कुमार बनेंगे देश के अगले मुख्य चुनाव आयुक्त(CEC), पीएम मोदी और राहुल गांधी के साथ हुई बैठक में हुआ फैसला

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news