Friday, November 8, 2024

इंडियन रेलवे ने किया ‘रेल रक्षक दल’ का गठन,दुर्घटनाओं के समय राहत कार्य में करेंगे मदद

Indian railway : हाल के दिनों में हुई की गंभीर रेल दुर्घटनाओं को देखते हुए इंडियन रेलवे ने पहली बार‘रेल रक्षक दल का गठन’ किया है . रेल रक्षक दल का गठन एक्सीडेंट साइट पर तुरंत पहुंचने और वहां जरुरी बचाव कार्य करने के लिए बनाया गया है. इंडियन रेलवे का ये दल आपात स्थितियों से निबटने में सक्षम है.  रेलवे ने पायलट प्रोजेक्ट के तहत इसे उत्तर पश्चिमी रेलवे (NWR) जोन में शुरु किया है.

Indian Railway मे कैसे काम करेगा ये दल ?

पायटल प्रोजेक्ट को लांच को लेकर उत्तर पश्चिम रेलवे के आरपीएफ आईजी ज्योति कुमार सतीजा ने बताया कि  “ये हमारे लिए गर्व की बात है कि रेल मंत्री ने किसी भी रेल दुर्घटना के बाद बचाव और मदद के लिए तुरंत राहत पहुंचाने को लेकर ये बड़ी पहल की है.इस पायलट प्रोजेक्ट के तहत सबसे पहले उत्तर पश्चिम रेलवे को ये जिम्मेदारी दी गई है. रेलवे रक्षक दल में पहली बार है कि आरपीएफ को बचाव प्रक्रिया में शामिल किया जा रहा है”

एनडीआरफ की ट्रेनिंग के साथ तैयार हुआ है ये दल

आरपीएफ आईजी ज्योति कुमार सतीजा ने बताया कि  ये दल किसी दुर्घटना के बाद ट्रेन से पहले सड़क के रास्ते घटना स्थल पर पहुंचने मे सक्षम है. इस दल को रेल मंत्रालय की पहल पर एनडीआरएफ (NDRF) ने ट्रेनिंग दी है. फिलहाल प्रयोग के तौर पर इस दल को उत्तर पश्चिम रेलवे के चार जोन बांदीकुई, उदयपुर लालगढ़, और मेड़ता रोड पर तैनात किया है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news