चीन में आर्थिक संकट गहराता जा रहा है. फिर भी ड्रैगन अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आ रहा है. लगातार भारत की सरज़मीं पर अपनी गंदी नज़र गड़ाए बैठा है. हर बार चीन के मंसूबों पर मोदी सरकार लगातार पानी फेर रही है. कभी चीनी सेना को भारतीय सैनिक जंग के मैदान में कड़ी शिकस्त दे रहे हैं. तो कभी भारत में चीनी प्रोडक्ट्स को प्रतिबन्ध कर ड्रैगन को हज़ारों करोड़ का घाटा पहुंचाया जा रहा है. एसे में फिर एक बार चीन और तमाम दुश्मन देशों के खिलाफ भारत ने बड़ा कदम उठाया है. जिसमें चीन समेत दूसरे देशों 300 से ज्यादा एप्लीकेशन को प्रतिबंधित किया गया है.

बता दें केंद्र सरकार ने चीन और दूसरे देशों के ऐसे 348 मोबाइल ऐप की पहचान कर उन्हें प्रतिबंधित किया है . जो भारतियों का पर्सनल डाटा इक्कठा कर दूसरे देशों को बेचा करते थे. आसान शब्दों में अगर इस जासूसी कहें तो गलत नहीं होगा.

इस मामले की जानकारी इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने दी है. जिन एप्लीकेशन को बैन किया गया है. वो भारत की भारत की रक्षा और राज्य की सुरक्षा का के खिलाफ थे. बता दें भारत सरकार का ये फैसला साउथ कोरिया की गेमिंग दिग्गज क्राफ्टन के बहुचर्चित बैटल रॉयल गेम, बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया (BGMI) को प्ले स्टोर से हटाए जाने के बाद कुछ दिन बाद सामने आया है. गूगल ने भी इसकी जानकारी दी थी. इससे पहले भारत ने साल 2020 में डाटा की प्राइवेसी का हवाला देते हुए PUBG समेत 117 ऐप्स को ब्लॉक किया था.