Jet crash: मध्य प्रदेश में शिवपुरी के निकट गुरुवार को नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हुए दो सीटों वाले मिराज 2000 लड़ाकू विमान के पायलट सुरक्षित बाहर निकल आए. यह दुर्घटना सुनारी चौकी के पास हुई.
VIDEO | IAF’s Mirage 2000 fighter aircraft crashed in Madhya Pradesh’s Shivpuri earlier today. Details awaited.
(Source: Third Party) pic.twitter.com/bPBzTVSI8e
— Press Trust of India (@PTI_News) February 6, 2025
Jet crash:कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार रक्षा अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया जा रहा है.
दुर्घटना स्थल से प्राप्त दृश्यों में विमान के टुकड़ों में आग लगी हुई दिखाई दे रही थी तथा उनसे धुएं का गुबार उठ रहा था.
सिस्टम में खराबी आने के बाद दुर्घटनाग्रस्त-वायुसेना
भारतीय वायुसेना ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “आज नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान शिवपुरी (ग्वालियर) के पास भारतीय वायुसेना का मिराज 2000 विमान सिस्टम में खराबी आने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दोनों पायलट सुरक्षित रूप से विमान से बाहर निकल गए. दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए भारतीय वायुसेना ने जांच के आदेश दिए हैं.” नवंबर 2024 में, तकनीकी खराबी के कारण नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान उत्तर प्रदेश के आगरा के पास एक मिग-29 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दुर्घटना के समय पायलट ने खुद को सुरक्षित रूप से बाहर निकाल लिया.
विमान ने पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी थी और अभ्यास के लिए आगरा जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ.
ये भी पढ़ें-PM in Rajya Sabha: ‘कांग्रेस की अंबेडकर के प्रति नापसंदगी दस्तावेजों से समर्थित है’