Monday, March 10, 2025

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की ट्रॉफी पर भारत का कब्जा,फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को विकेट से हराया

IND Vs NZ CT Final मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को हरा कर 2025 की ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया है.  सासें रोक देने वाली पारी खेलते हुए भारतीय बल्लेबाजों ने ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया है. रोहित शर्मा के 76 रन , केएल राहुल- हार्दिक पांड्या की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने फाईनल की ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया है.

VIRAT KOHLI
VIRAT KOHLI

न्यूजीलैंड के 251 रन के टारगेट को चेज करने उतरी भारतीय पारी की शुरुआत खराब रही. सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के बाद विराट कोहली भी सस्ते में आउट हो गये. कप्तान रोहित शर्मा ने लंबी पारी खेलने की कोशिश की लेकिन 76 रन के स्कोर पर टॉम बॉथम की बॉल पर रचिन रविंद्र ने आउट कर दिया. अक्षर पटेल 29 रन के स्कोर पर माइकल ब्रेसवेल की केंद पर आउट हुए.

IND Vs NZ CT Final में न्यूजीलैंड की पारी

न्यूजीलैंड ने भारत के सामने 252 रनों का टारगेट रखा है. न्यूजीलैंड ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट पर 251 रन बनाया.न्यूजीलैंड के पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. शुरुआती बल्लेबाज सस्ते में पवेलियन लौट गये.

न्यूजीलैंड का पहला विकेट विल यंग (Will Young)  के रुप में गिरा. Will Young वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर एलबी डब्लू हुए. विल यंग 23 रन बनाकर 57 के स्कोर पर आउट हुए.

वहीं  69 रन के स्कोर पर न्यूजीलैंड का दूसरा विकेट गिरा. दूसरे विकेट के रुप में रविंद्र रचिन (Rachin Ravindra) को कुलदीप यादव ने 37 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड किया.

तीसरा विकेट केन विलियम्सन (Kane Williamson) का गिरा. विलियम्सन को कुलदीप यादव ने 11 रन के निजी स्कोर पर कॉट एंड बोल्ड (C&B) किया. न्यूजीलैंड के 75 रन पर तीन विकेट गिर चुके थे.

चौथे विकेट के लिए साझीदारी करते हुए टॉम लेथल और मिचेल ने मैच को संभालने की कोशिश की लेकिन 24वें ओवर में टॉम लेथन 14 रन के स्कोर पर एलबीडब्लू हो गये

न्यूजीलैंड का चौथा विकेट 110 रन के स्कोर पर गिरा. टॉम लेथल 14 रन को स्कोर पर आउट . रविंद्र जडेजा ने लिया विकेट .

कुलदीप यादव रविद्र जडेजा और वरुण चक्रवर्ती के शानदार गेंदबाजी ने न्यूजीलैंड की टीम को संभल कर खेलने के लिए मजबूर कर दिया. न्यूजीलैंड की टीम शुरु में ताबड़तोड़ चौके छक्के मारकर रन रेट को बढाने की कोशिश कर रही थी लेकिन  विल यंग , रविंद्र सचिन ,  केन विल्यम्सन और टॉम लेथल के  आउट होने के बाद टीम के रनों की रफ्तार कम हो हो गई.

न्यूजीलैंड का पांचवा विकेट मो.शमी ने लिया. मो. शमी ने डार्ली मिशेल को आउट करके इस मैच में अपना पहला विकेट लिया.

विराट कोहली ने विमिशेल सैंटनर को रन आउट किया. सेंटनर 8 को स्कोर पर आउट हुए.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news