Sunday, September 8, 2024

INDIA Vs NDA: एक जहाज में सवार नीतीश कुमार और तेजस्वी…संयोग या संकेत?

मंगलवार को लोकसभा चुनाव नतीजों में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलने के बाद दोनों खेमों इंडिया और एनडीए में सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है. इंडिया गठबंधन बुधवार शाम 6 बजे बैठक करने वाला है. जिसके बारे में मंगलवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था कि इस बैठक में तय होगा की सरकार बनाने की कोशिश की जाएगी या फिर विपक्ष में बैठने का फैसला होगी. जबकि एनडीए भी आज अपनी बैठक करने वाला है. जिसके बाद सरकार बनाने का दावा पेश किया जाएगा. इसबीच दोनों गठबंधन के नेता दिल्ली पहुंचने लगे है. इसी सिलसिले में बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव एक ही हवाई जहाज में सवार होकर दिल्ली के लिए रवाना हुई. दोनों की प्लेन में आगे पीछे बैठी तस्वीरों को देख सवाल उठने लगे की क्या ये संयोग है या कोई संकेत?

चाचा-भतीजे की जहाज में हुई मुलाकात, जानिए क्या हुई बात

तो फ्लाइट की तस्वीरों में जो दिख रहा है और जो जानकारी आ रही है उसके मुताबिक दिल्ली के लिए जब एक ही फ्लाइट में चाचा भतीजे सवार हुए तो दर्द के बावजूद चाचा नीतीश कुमार के लिए भतीजे तेजस्वी यादव सम्मान में खड़े हो गए. दोनों एक दूसरे को देख कर मुसकुराए. कहा जा रहा है कि इसके बाद तेजस्वी ने कहा- 6 बजे बैठक है. फिर दोनों अपनी-अपनी कुर्सी पर बैठक जाते हैं. नीतीश फ्लाइट में आगे वाली सीट पर बैठे हैं और तेजस्वी पीछे वाली सीट पर.

तेजस्वी ने नीतीश को क्यों दी इंडिया गठबंधन की बैठक की जानकारी

अब सवाल ये उठता है कि तेजस्वी यादव 6 बजे की किस मीटिंग की जानकारी सीएम नीतीश कुमार को दे रहे थे. अगर वो इंडिया गठबंधन की जानकारी दे रहे थे तो क्या ये संकेत है कि नीतीश पलटी मारने वाले हैं. या फिर ये तेजस्वी की शरारत भर है कि वो दिनभर चर्चा बनाए रखने के लिए ऐसा बोले. वैसे वजह जो बी हो नीतीश कुमार की छवि ही ऐसी है कि जबतक वो बैठ न जाए तबतक कोई बता नहीं सकता की किस करवट बैठेंगे.

दिल्ली रवाना होने से पहले सीएम हाउस में मीटिंग हुई एनडीए की बैठक

वैसे इस बीच खबर ये भी है कि पटना से दिल्ली रवाना होने से पहले सीएम नीतीश कुमार ने अपने घर पर एनडीए सहयोगियों के साथ बैठक की. बैठक में ललन सिंह, मंत्री अशोक चौधरी, सांसद कौशलेंद्र कुमार, LJP(R) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान समेत तमाम नेता मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें-Narender Modi: नतीजों के बीच बोले पीएम- देश की जनता-जनार्दन ने एनडीए पर लगातार तीसरी बार अपना विश्वास जताया है

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news