Thursday, November 7, 2024

Asia Cup 2023: INDvPAK : बारिश में धुला भारत पाकिस्तान का मैच, सुपर 4 में पहुंचना भारत के लिए होगा आसान ?

पल्लकेले ( श्रीलंका)     एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान (INDvPAK) के मैच पर बारिश ने पानी फेर दिया है. बारिश के कारण भारत पाकिस्तान (INDvPAK) के बीच दूसरी इनिंग में मैच शुरु नहीं हो पाया. रात नौ बजे आखिरी बार मुआयना करने के बाद एंपायर्स ने मैच रद्द करने की घोषणा कर दी. बारिश के कारण INDvPAK का मैच शुरु ना होने पर मैच को रद्द करना पड़ा है.  मैच रद्द होने की हालत में दोनों टीमों को एक एक प्वाइंट मिले हैं.

INDvPAK: भारत ने पाक के सामने 267 रनों का लक्ष्य रखा

भारत ने एशिया कप 2023 के आज के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.5 ओवर में 266 रन बनाये थे और पाकिस्तान के सामने जीतने के लिए 267 रन बनाने का लक्ष्य रखा था. भारत की तऱफ से हार्दिक पांड्या  ने शानदार 87 रन बनाये, वहीं ईशान किशन ने 82 रनों की पारी खेली. पहली पारी में पाकिस्तान की तरफ से तेज गेंदबाज अफरीदी ने 4 विकेट लिये वहीं हारिस रउफ और नसीम शाह ने तीन तीन विकेट लिये.

INDvPAK मैच रद्द होने के बाद भारत का सुपर 4 में पहुंचना कितना आसान ?

बारिश के कारण मैच रद्द हो जाने के बाद अब भारत और पाकिस्तान, दोनो टीमों को एक एक अंक से संतोष करना होगा. इस एक अंक के साथ अंक तालिका में पाकिस्तान के पास 3 अंक है. पाकिस्तान ने नेपाल के साथ खेले मैच में जीत दर्ज की थी, जिसमे उसे 2 अंक मिल गये हैं. 3 अंकों के साथ पाकिस्तान एशिया कप के सुपर 4 में पहुंचने वाली पहली टीम  है. वहीं भारत को सुपर 4 में पहुंचने के लिए नेपाल से साथ होने वाले मैच को हर हाल में जीतना होगा.

आपको बता दें कि एशिया कप में रिजर्व डे नहीं ऱखा गया है जिस कारण अब भारत पाकिस्तान का मैच रद्द होने के बाद दोनों टीमों को एक एक अंक से ही संतोष करना होगा.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news