Sunday, September 8, 2024

INDIA Mumbai meeting: INDIA का जो भी प्रधानमंत्री होगा वो मोदी जी से लाख गुणा अच्छा होगा-तेजस्वी यादव

गुरुवार को INDIA गठबंधन की 2 दिवसीय बैठक के लिए पूरी तरह तैयार है. सोनिया गांधी , राहुल गांदी समेत सभी विपक्षी नेता मुंबई पहुंचने लगे है. इससे पहले मुंबई में विपक्षी नेताओं के स्वागत के लिए पोस्टर और होर्डिंग्स लगाए गए हैं.

मोदी से अच्छा होगा इंडिया का पीएम-तेजस्वी यादव

इस बीच मीडिया में इंडिया गठबंधन के पीएम उम्मीदवार को लेकर चल रही चर्चाओं पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि, “गोदी मीडिया और बीजेपी के लोग चिंता ना करें. विपक्ष से INDIA का जो भी प्रधानमंत्री होगा वो मोदी जी से लाख गुणा अच्छा, सच्चा, ईमानदार और जनता के प्रति वफ़ादार होगा.”

विपक्षी नेताओं का मुंबई पहुंचने का सिलसिला जारी

बेंगलुरु के मुकाबले इस बार इंडिया गठबंधन में 2 नई पार्टियों भी नज़र आएगी. गुरुवार को बैठक में शामिल होने गठबंधन नेताओं के मुंबई पहुंचने का सिलसिला जारी रहा. वैसे लालू यादव मंगलवार को तो बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी बुधवार को ही मुंबई पहुंच गई थी.
गुरुवार को RLD के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी विपक्षी INDIA गठबंधन की तीसरी बैठक में भाग लेने के लिए मुंबई पहुंचे. उन्होंने कहा, “समान विचारधारा वाले विपक्षी दल देश को आगे ले जाने के लिए मिलकर काम करेंगे। INDIA का विस्तार होगा और आने वाले समय में और भी पार्टियां हमारे साथ जुड़ेंगी.”

समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव भी गुरुवार को मुंबई पहुंचे INDIA गठबंधन की तीसरी बैठक से पहले उन्होंने दलित नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा, ”ये दोनों (रामदास अठावले और बीएसपी प्रमुख मायावती) देश की राजनीति में अस्तित्वहीन हो गए हैं.”


वहीं नेश्नल कांग्रेस के नेता फारुख अबदुल्ला जहां मंगलवार को ही मुंबई पहुंच गए थे वहीं PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती विपक्षी INDIA गठबंधन की तीसरी बैठक में भाग लेने के लिए आज मुंबई पहुंचीं. उन्होंने कहा, “जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया.”


INDIA गठबंधन की तीसरी बैठक में शामिल होने के लिए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के महासचिव सीताराम येचुरी मुंबई पहुंचे. उन्होंने कहा, “हमें संविधान बचाना है…”


CPI महासचिव डी राजा ने बैठक से पहले कहा, “INDIA गठबंधन का प्राथमिक उद्देश्य देश को बचाने, संविधान, लोकतंत्र, धर्मनिरपेक्षता संघवाद को बचाने के लिए सामूहिक रूप से लड़ना और भाजपा को हराना है. देश बहुत संकट में है. देश अनेक संकटों में है और देश को भाजपा-आरएसएस के चंगुल से मिलकर मुक्त कराना है. विपक्ष के एक साथ आने का यही प्राथमिक उद्देश्य है… हमें विश्वास है कि भाजपा को सत्ता से हटा दिया जाएगा.”

ये भी पढ़ें- G-20 summit: रुसी राष्ट्रपति के बाद चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी जी20 नहीं होंगे शामिल-सूत्र

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news