Friday, November 8, 2024

Asian Games 2023 में भारत ने बनाया नया Record, मेडल्स का शतक पूरा करेंगे भारतीय खिलाड़ी ?

खेल क्षेत्र में भारत के खिलाड़ी हर रोज नया कीर्तीमान रच रहे है. बात चाहे क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी या किसी भी क्षेत्र की हो. भारत के खलाड़ी हर खेल में अपना दम दिखा रहे हैं. इसी कड़ी में चीन के हांगझोउ में खेले जा रहे 2023 एशियन गेम्स में भारत ने इतिहास रच दिया है. 2023 एशियन गेम्स के 11वें दिन दो मेडल जीतकर भारत ने एशियन गेम्स के एक संस्करण में सबसे ज्यादा मेडल जीतने का नया रिकॉर्ड बना दिया है.

2023 एशियन गेम्स में अब भारत के नाम 71 मेडल हो गए हैं. एशियन गेम्स के एक संस्करण में भारत का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. इससे पहले एशियन गेम्स के एक संस्करण में भारत ने सबसे ज्यादा 70 मेडल जीते थे. भारत ने यह रिकॉर्ड जकार्ता में हुए 2018 एशियाई खेलों में बनाया था. तब भारत ने 16 गोल्ड, 13 सिल्वर और 31 ब्रॉन्ज मेडल जीते थे.

इसके साथ ही 2023 एशियन गेम्स में अब तक भारत के नाम 16 गोल्ड, 26 सिल्वर मेडल और 29 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं. 11वें दिन तीरंदाजी के कंपाउंड मिक्स्ड टीम कम्पटीशन में ओजस देवताले और ज्योति वेन्नम ने गोल्ड मेडल जीता. इसके साथ ही भारत ने एशियन गेम्स के एक संस्करण में सबसे ज्यादा मेडल जीतने का नया रिकॉर्ड बना दिया.

बता दें भारत को बुधवार को पहला मेडल मंजू रानी और राम बाबू की जोड़ी ने दिलाया. इस भारतीय जोड़ी ने 35 किलोमीटर पैदल रेस इवेंट में देश को ब्रॉन्ज मेडल जिताया. 2023 एशियन गेम्स में यह भारत का 70वां पदक था. भारत अब इतिहास रचने से सिर्फ एक कदम दूर था. इसके बाद तीरंदाजी में ओजस देवताले और ज्योति वेन्नम ने कमाल कर दिया. इस जोड़ी ने गोल्ड पर निशाना लगाया.

2023 एशियन गेम्स के 11वें दिन अब तक भारत के नाम 16 गोल्ड, 26 सिल्वर मेडल और 29 ब्रॉन्ज मेडल हैं. ऐसे में अब पूरे देश को उम्मीद है है कि इस एशियन गेम्स में भारत मेडल का शतक लगाकर इतिहास रच सकता है. वैसे आज यानी बुधवार को भारत के 10 से ज्यादा मेडल जीतने की उम्मीद है. अब देखना ये है कि ये उम्मीद कितनी खरी उतरती है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news