INDIA Block Meeting : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आज मतदान का आखिरी दिन हैं. शाम 6 बजे मतदान खत्म हो जायेगा. इस बीच विपक्षी गठबंधन के नेता दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के घऱ पर बैठक कर रहे हैं.
#WATCH | INDIA alliance meeting underway at the residence of Congress President Congress President Mallikarjun Kharge, in Delhi.
(Source: Twitter handle of Congress) pic.twitter.com/wxtXmU9Ih0
— ANI (@ANI) June 1, 2024
इस बैठक में कांग्रेस से पार्टी अध्यक्ष खरगे, कांग्रेस चेयरपर्सन सोनिया गांधी, राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, शरद पवार, सपा से अखिलेश यादव, राजद से तेजस्वी यादव, आम आदमी पार्टी से अरविंद केजरीवाल भी शामिल हो रहे हैं. आम आदमी पार्टी से अरविंद केजरीवाल के साथ साथ पंजाब के सीएम भगवंत मान, सांसद संजय सिंह भी शामिल हो रहे हैं.नेशनल कांफ्रेस से फारुक अब्दुल्ला, सीपीआई से डी राजा शामिल हुए हैं.
आपको बता दें कि अरविंद केजरीवाल को 2 जून यानी कल एक बार फिर से सरेंडर करना है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद कल यानी रविवार 2 जून को दिल्ली सीएम को फिर से तिहाड़ जेल में सरेंडर करना है. दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में इडी की गिरफ्त में हैं.
बताया जा रहा है कि बंगाल में आज चुनाव के कारण ममता बैनर्जी ने फिलहाल इस बैठक से किनारा कर लिया है.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव प्रोफेसर राम गोपाल के साथ बैठक मे पहुंचे हैं. वहीं तेजस्वी यादव मुकेश सहनी के साथ बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे हैं.
झाऱखंड से जेएमएम से सीएम चंपई सोरेन और हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन बैठक में हिस्सा ले रही हैं.
तमिलनाडु से एनके स्टालिन की जगह पर टीआर बालू बैठक में हिस्सा ले रहे हैं.
लेफ्ट से दीपांकर भट्टाचार्या , सीताराम येचुरु और डी राजा बैठक में शामिल हुए हैं.
सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक विपक्ष के तमाम नेता आज की बैठक में चुनाव नतीजों के पहले अपनी अपनी रणनीति पर चर्चा करेंगे साथ ही चुनाव के सात चरणों में विपक्षी गठबंधन के प्रदर्शन का भी आकलन करेंगे. विपक्षी गठबंधन ये उम्मीद लगी रहा है कि रिजल्ट उनके पक्ष मे रहेगा और इंडिया गठबंधन एनडीए को हरा कर अपनी सरकार बनाने में सफल रहैंगे.