Congress on INDIA Alliance: इंडिया एलायंस को लेकर कांग्रेस की ओर से बड़ा बयान आया है. कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि, “इंडिया गठबंधन केवल लोकसभा चुनाव के लिए था, राज्य स्तर पर कोई भारतीय गठबंधन नहीं है”.
Congress on INDIA Alliance: इंडिया गठबंधन खत्म-पवन खेड़ा
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के इस बयान पर कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गठबंधन केवल लोकसभा चुनाव के लिए बना है, कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, “भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गठबंधन वास्तव में लोकसभा चुनाव के लिए बना है और यह राष्ट्रीय स्तर पर काम करता था…”
उन्होंने कहा, “अलग-अलग राज्यों की परिस्थिति के हिसाब से जो दल हैं, कांग्रेस हो या क्षेत्रीय दल हों वो निर्णय लेते हैं कि हमें इकट्ठे लड़ना है या अलग-अलग होकर लड़ना है.”
Jaipur, Rajasthan: On RJD leader Tejashwi Yadav’s statement that the INDI Alliance was formed only for the Lok Sabha elections, Congress leader Pawan Khera says, “The INDI Alliance was indeed formed for the Lok Sabha elections and operates at the national level…” pic.twitter.com/6NIGOvEm5N
— IANS (@ians_india) January 9, 2025
तेजस्वी यादव ने क्या कहा था?
बुधवार को तेजस्वी यादव से जब दिल्ली में आप और कांग्रेस के अकेले चुनाव लड़ने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा था, “यह असामान्य नहीं है. लोकसभा चुनाव में मुख्य उद्देश्य भाजपा को हराना था और भारत ब्लॉक का गठबंधन उसी उद्देश्य तक सीमित था. ऐसे में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच टकराव होना कोई असामान्य बात नहीं है.”
अगर यह सिर्फ संसदीय चुनावों के लिए था, तो उन्हें गठबंधन खत्म कर देना चाहिए-उमर
तेजस्वी यादव के बयान के बाद जम्मु कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा था, “मैं कुछ नहीं कह सकता, क्योंकि दिल्ली चुनाव से हमारा कोई लेना-देना नहीं है. कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और अन्य राजनीतिक दलों को यह तय करना चाहिए कि वे भाजपा के खिलाफ प्रभावी तरीके से कैसे लड़ सकते हैं. पिछले दो चुनावों में आप को सफलता मिली थी. हमें यह देखने के लिए इंतजार करना होगा कि दिल्ली के मतदाता किसे चुनते हैं.”
एएनआई ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता के हवाले से कहा, “जहां तक मुझे याद है, भारत गठबंधन के लिए कोई समय सीमा नहीं थी. दुर्भाग्य से, भारत गठबंधन की कोई बैठक आयोजित नहीं की जा रही है, इसलिए नेतृत्व, एजेंडा या हमारे (भारत ब्लॉक के) अस्तित्व के बारे में कोई स्पष्टता नहीं है… अगर यह सिर्फ संसदीय चुनावों के लिए था, तो उन्हें गठबंधन खत्म कर देना चाहिए.”
कांग्रेस के लिए रोड़ा बन गया था इंडिया गठबंधन
दरअसल कांग्रेस के पास इंडिया गठबंधन को बनाए रखने का विकल्प भी नहीं बचा था. जम्मू-कश्मीर, झारखंड, यूपी और अब दिल्ली चुनावों में कोई भी क्षेत्रीय पार्टी कांग्रेस को कोई सीट नहीं देना चाहती. ऐसे में कांग्रेस के अपने अस्तित्व को बचाने और बनाए रखने के लिए इंडिया गठबंधन को खत्म कर देना जरूरी था.
ये भी पढ़ें-Arvind Kejriwal to EC: प्रवेश वर्मा को चुनाव लड़ने से रोकने और उनके घर पर छापेमारी की मांग