INDIA Bloc On Budget: बजट सत्र का तीसरे दिन (बुधवार) हंगामेदार रहेगा. विपक्ष इंडिया गठबंधन के सांसदों ने बुधवार को संसद में विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया है. उनका आरोप है कि मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट “भेदभावपूर्ण” और बाहर विपक्ष करेगा खिलाफ है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर INDIA ब्लॉक के फ्लोर नेताओं (लोकसभा और राज्यसभा) की बैठक में ये फैसला लिया गया.
आज कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge और नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi की मौजूदगी में INDIA गठबंधन के फ्लोर लीडर्स की बैठक हुई।
इस बैठक में INDIA गठबंधन के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
📍 नई दिल्ली pic.twitter.com/VtIneU1jDg
— Congress (@INCIndia) July 23, 2024
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को लगातार सातवीं बार पेश किया. केंद्रीय बजट को लेकर विपक्ष ने हर मोर्चे पर आलोचना की है. उसके नेताओं ने एनडीए सरकार पर अन्य राज्यों की तुलना में प्रमुख सहयोगी आंध्र प्रदेश और बिहार को तरजीह देने का आरोप लगाया है.
INDIA Bloc On Budget: ये बजट भारत के संघीय ढांचे के खिलाफ है
बैठक के बाद राज्य सभा में कांग्रेस के उपनेता प्रमोद तिवारी ने कहा, “आज इस बजट पर हमने विस्तृत चर्चा की. ये बजट विकास के नाम पर शून्य है. हम इस बजट का कल संसद के बाहर विरोध करेंगे और संसद के अंदर अपनी आवाज उठाएंगे. ये बजट भारत के संघीय ढांचे के खिलाफ है.”
आज इस बजट पर हमने विस्तृत चर्चा की। ये बजट विकास के नाम पर शून्य है।
हम इस बजट का कल संसद के बाहर विरोध करेंगे और संसद के अंदर अपनी आवाज उठाएंगे।
ये बजट भारत के संघीय ढांचे के खिलाफ है।
: राज्य सभा में उपनेता श्री @pramodtiwari700 pic.twitter.com/VPqPCIsiiz
— Congress (@INCIndia) July 23, 2024
राहुल गांधी ने बजट को बताया- “कुर्सी बचाओ बजट”.
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने केंद्रीय बजट को “कुर्सी बचाओ बजट” बताया. राहुल गांधी ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट लिख कहा, “कुर्सी बचाओ बजट”. – सहयोगियों को खुश करना: अन्य राज्यों की कीमत पर उनसे खोखले वादे. मित्रों को खुश करना: एए को लाभ लेकिन आम भारतीयों को कोई राहत नहीं. कॉपी और पेस्ट: कांग्रेस का घोषणापत्र और पिछले बजट.
ये साफ है कि राहुल गांधी का कटाक्ष केंद्र सरकार पर है जो नीतीश कुमार के 12 जेडी(यू) सांसदों और चंद्रबाबू नायडू के 16 टीडीपी सांसदों के समर्थन से सत्ता में बनी हुई है.
कांग्रेस ने कहा-मोदी सरकार ने उनका घोषणापत्र कॉपी किया
कांग्रेस ने मंगलवार को दावा किया कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने विपक्षी पार्टी के चुनावी घोषणापत्र से प्रेरणा लेते हुए 500 शीर्ष कंपनियों में युवाओं के लिए इंटर्नशिप योजना शुरू करने की घोषणा की है.
कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि उन्हें एंजल टैक्स को खत्म करने के बारे में सुनकर खुशी हुई. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी वर्षों से इसे खत्म करने की वकालत करती रही है और 2024 लोकसभा चुनाव के अपने घोषणापत्र में भी इस बारे में बात की है. एक्स पर लिखे एक पोस्ट में पी चिदंबरम ने कहा, “मुझे यह जानकर खुशी हुई कि माननीय वित्त मंत्री ने चुनाव परिणामों के बाद कांग्रेस घोषणापत्र लोकसभा 2024 पढ़ा है. मुझे खुशी है कि उन्होंने कांग्रेस घोषणापत्र के पेज 30 पर उल्लिखित रोजगार-लिंक्ड प्रोत्साहन (ईएलआई) को वस्तुतः अपना लिया है. मुझे यह भी खुशी है कि उन्होंने कांग्रेस घोषणापत्र के पेज 11 पर बताए गए हर इंटर्न को भत्ते के साथ प्रशिक्षुता योजना शुरू की है.”