Friday, November 22, 2024

INDIA Bloc March: बिहार में बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ कार्यकर्ताओं ने पूरे बिहार में विरोध मार्च निकाला

INDIA Bloc March: बिहार में बिगड़ती कानून व्यवस्था, बढ़ती आपराधिक घटनाओं और कानून व्यवस्था बनाए रखने में नीतीश कुमार सरकार की नाकामी के खिलाफ इंडिया गठबंधन ने शनिवार को राजधानी पटना समेत अलग-अलग जिलों में प्रदर्शन किया. पटना में इंडिया ब्लॉक का विरोध मार्च इनकम टैक्स चौराहे से शुरू होकर डाकबंगला चौराहे पर खत्म हुआ. मार्च में राजद-कांग्रेस, माले और सहयोगी दलों के कार्यकर्ताओं ने जमकर नीतीश कुमार सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. पुलिस ने जब प्रदर्शनकारियों को इनकम टैक्स गोलंबर पर रोकने की कोशिश की तो वह बैरिकेडिंग तोड़ आगे बढ़ गए.

INDIA Bloc March में कांग्रेस को छोड़ बाकी पार्टी के बड़े नेता नहीं दिखे

प्रदेशभर में हुए इस विरोध प्रदर्शन में जहां इंडिया ब्लॉक के कार्यकर्ताओं ने जोर शोर से हिस्सा लिया वहीं कांग्रेस को छोड़ बाकी सभी पार्टियों के बड़े कद के नेता इसमें नज़र नहीं आए. हलांकि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह जरूर पटना मार्च का नेतृत्व करते दिखे. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने संवाददाताओं से कहा, “नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार बिगड़ती कानून-व्यवस्था की स्थिति को दूर करने में विफल रही है. राज्य में हर रोज हत्या, बलात्कार, अपहरण, जबरन वसूली और अपहरण की घटनाएं हो रही हैं. कुमार इस मुद्दे पर चुप क्यों हैं? बिहार के लोग इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे और 2025 के विधानसभा चुनावों में एनडीए को करारा जवाब देंगे.”

राज्यभर में किया इंडिया गठबंधन ने प्रदर्शन

राज्य के अन्य हिस्सों से भी इंडिया ब्लॉक के नेताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन की खबरें आईं. विपक्ष ने दरभंगा में पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता की हत्या सहित हाल की हिंसक घटनाओं को लेकर नीतीश कुमार सरकार की आलोचना कर रहा है.
कटिहार में INDIA महागठबंधन का आयोजित प्रतिरोध मार्च मनिहारी मोड़ से समहारणालय तक निकाला गया. तो जहानाबाद में रेलवे स्टेशन से समाहरणालय तक राज्य में बढ़ते अपराध संगठित भ्रष्टाचार और गिरते कानून व्यवस्था के खिलाफ मार्च किया गया.

ये भी पढ़ें-Amit Shah on Congress: झारखंड में बोले केंद्रीय गृह मंत्री- जीत के बाद कई बार अहंकार आ जाता है, परंतु हार के बाद अहंकार…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news