Thursday, December 12, 2024

INDIA Alliance protest: राहुल गांधी की गांधीगीरी, राजनाथ सिंह को भेंट किया तिरंगा, बीजेपी से किया संसद चलाने का आग्रह

INDIA Alliance protest: बुधवार को अडानी के खिलाफ जेपीसी की मांग को लेकर जारी विपक्षी दलों के विरोध प्रदर्शन में एक अलग रंग देखने को मिला. अडानी और पीएम मोदी की टी-शर्ट, मुखौटा, छोला के बाद कांग्रेस समेत विपक्ष के सांसद संसद परिसर में गांधीगीरी करते नज़र आए. अपने विरोध प्रदर्शन को अनोखे बनाने के लिए कई विपक्षी सांसदों ने संसद परिसर में भारतीय जनता पार्टी के सांसदों का एक हाथ में तिरंगा और दूसरे हाथ में लाल गुलाब लेकर अभिवादन किया. विपक्षी सांसदों ने सत्तारूढ़ पार्टी से आग्रह किया कि वह सुनिश्चित करें कि सदन की कार्यवाही चले और चल रहे शीतकालीन सत्र के दौरान अडानी मामले सहित सभी मुद्दों पर चर्चा हो.

INDIA Alliance protest: राहुल गांधी की गांधीगीरी

इसी कड़ी में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को कार्ड के रूप में तिरंगा भेंट करते हुए देखा गया. रक्षामंत्री को कई कांग्रेस सांसदों ने फूल और तिरंगा देने की कोशिश की लेकिन राजनाथ सिंह उनसे बचते हुए मुख्य संसद भवन में जाने लगे तो राहुल गांधी ने आगे बढ़कर उन्हें तिरंगा दिया जिसे रक्षा मंत्री ने स्वीकार कर लिया.

इंडिया गठबंधन अडानी के खिलाफ जेपीसी मांग को लेकर रोज़ कर रहा है विरोध प्रदर्शन

अडानी मुद्दे पर कांग्रेस के नेतृत्व में किए जा रहे दिलचस्प प्रदर्शनों की श्रृंखला में यह नया प्रदर्शन था।
बुधवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, कांग्रेस, डीएमके, झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) और वाम दलों के सांसद मकर द्वार की सीढ़ियों के सामने खड़े थे. इनमें से अधिकांश के हाथ में एक छोटा तिरंगा कार्ड और एक लाल गुलाब था. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, कई सांसदों ने ‘देश को बिकने न दें’ के नारे लिखी तख्तियां भी ले रखी थीं.
तो मंगलवार को विपक्षी सांसदों ने गहरे नीले रंग का “झोला” उठाया था, जिसके एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उद्योगपति गौतम अडानी के कैरिकेचर छपे थे और दूसरी तरफ “मोदी-अडानी भाई-भाई” लिखा हुआ था.

मंगलवार को, उन्होंने मोदी और अडानी के बीच कथित मिलीभगत के खिलाफ नारे लगाए और मामले की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच की मांग की.
सोमवार को भी कुछ इंडिया ब्लॉक की पार्टियों के नेताओं ने अडानी विवाद पर संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया था. राहुल गांधी ने इस मुद्दे पर एक नकली “साक्षात्कार” आयोजित किया, जिसमें कांग्रेस के सदस्यों ने मोदी और अडानी के मुखौटे पहने हुए थे.

अडानी के खिलाफ क्या है विपक्ष की मांग

शीतकालीन सत्र की शुरुआत से ही गौतम अडानी मुद्दे पर विपक्ष का विरोध संसद परिसर में हो रहा है. कांग्रेस और कुछ अन्य विपक्षी दल अडानी और कंपनी के अन्य अधिकारियों पर अमेरिकी अदालत में अभियोग लगाए जाने के बाद जेपीसी जांच की मांग कर रहे हैं.
कांग्रेस ने कहा है कि अडानी पर अभियोग लगाया जाना अरबपति उद्योगपति के समूह से जुड़े विभिन्न “घोटालों” की जेपीसी जांच की उनकी मांग को “सही साबित करता है”.
राहुल गांधी ने अडानी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है. अडानी समूह ने सभी आरोपों को “निराधार” बताते हुए खारिज कर दिया है.

ये भी पढ़ें-Bijapur gunfight: छत्तीसगढ़ के जंगलों में हुई मुठभेड़, एक माओवादी मारा गया, दो सुरक्षाकर्मी घायल

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news