इंडिया गठबंधन की चौथी बैठक खत्म हो गई है. बैठक में जैसे की उम्मीद थी सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा हुई. इंडिया गठबंधन की दिल्ली में बैठक खत्म होने के बाद सभी 28 पार्टियों के अनुरोध पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रेस को संबोधित किया. खड़गे ने गठबंधन की बैठक के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि गठबंधन का पहला लक्ष्य जीत है. इसके बाद ही दूसरे किसी मुद्दे पर चर्चा होगी.
22 दिसंबर को देशभर में सांसदों के निलंबन के खिलाफ होगा प्रदर्शन
इंडिया गठबंधन की बैठक में विपक्षी सांसदों के संसद से निलंबन पर भी चर्चा की गई और सरकार के इस कदम की निंदा करने के साथ ही ये फैसला भी किया गया कि 22 दिसंबर को गठबंधन देशभर में सरकार के खिलाफ करेगा.
जीत के बाद होगा पीएम कौन होगा इस बात का फैसला
गठबंधन का प्रधानमंत्री कौन होगा इस सवाल के जवाब पर कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पहले हम जीतेंगे फिर हमारे एमपी तय करेंगे की कौन पीएम बनेगा. हमारा पहला लक्ष्य जीतना है. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पांच राज्यों में जीत के बाद प्रधानमंत्री को घमंड हो गया है कि अब मैदान में उनके अलावा कोई नहीं उसे पहले हम जीत के तोड़ेंगे.
बैठक अच्छी रही-केजरीवाल
वहीं बैठक खत्म होने के बाद पंजाब के सीएम भगवंत मान के साथ बाहर निकले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, “बैठक अच्छी रही. अब अभियान भी शुरू होंगे और सीट शेयरिंग भी होगी।…”
#WATCH दिल्ली: INDIA गठबंधन की बैठक पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, “बैठक अच्छी रहा। अब अभियान भी शुरू होंगे और सीट शेयरिंग भी होगी।..” pic.twitter.com/87T0pyUIHc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 19, 2023
1 जनवरी से पहले सीट बंटवारा चाहते थे कुछ नेता- महुआ माजी
वहीं इंडिया गठबंधन की बैठक पर जेएमएम सांसद महुआ माजी ने जानकारी देते हुए कहा कि, “मुख्य चर्चा सीट बंटवारे को लेकर थी. कुछ नेता 1 जनवरी से पहले सीट बंटवारा चाहते थे. प्रधानमंत्री के चेहरे को लेकर भी चर्चा हुई. कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ …सभी ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद पीएम का चेहरा तय किया जाएगा…”
#WATCH | On INDIA alliance meeting today, JMM MP Mahua Maji says, “The main discussion was regarding seat sharing. Some leaders wanted to have the seat sharing before 1st January. Discussions regarding the face of the Prime Minister were also done. No final decision was… pic.twitter.com/PCh5CZhuMD
— ANI (@ANI) December 19, 2023
ये भी पढ़ें-Opposition MP suspended: राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ हुए आहत, TMC सांसद की मिमिक्रि…