INDIA Alliance meeting: इंडिया ब्लॉक मीटिंग के लिए दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर नेताओं का पहुंचना शुरु हो गया है. आप सांसद राघव चड्ढा और एनसीपी (शरदचंद्र पवार) नेता शरद पवार, DMK अध्यक्ष एमके स्टालिन भी खड़गे के आवास पर पहुंच गए है. इसके साथ ही समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और पार्टी नेता राम गोपाल यादव भी पहुंच गए है.
VIDEO | Lok Sabha Election Results 2024: Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) and party leader Ram Gopal Yadav (@proframgopalya1) arrive at Congress president Mallikarjun Kharge’s residence in Delhi for INDIA bloc meeting.#LSResultsWithPTI #LSPolls2024WithPTI… pic.twitter.com/PMAuxYRPoh
— Press Trust of India (@PTI_News) June 5, 2024
मोदीजी के लिये यह ना सिर्फ़ राजनैतिक शिकस्त है, बल्कि नैतिक हार भी है-बैठक में बोले खड़गे
कांग्रेस ने INDIA जनबंधन की बैठक खड़गे के वक्तव्य को पोस्ट किसा है. खड़गे ने कहा, “1. मैं INDIA गठबंधन के सभी साथियों का स्वागत करता हूँ. हम एक साथ लड़े, तालमेल से लड़े और पूरी ताक़त से लड़े. आप सबको बधाई!
2. 18वीं लोक सभा चुनाव का जनमत सीधे तौर से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के ख़िलाफ़ है. चुनाव उनके नाम और चेहरे पर लड़ा गया था और जनता ने भाजपा को बहुमत ना देकर उनके नेतृत्व के प्रति साफ़ संदेश दिया है.
3. व्यक्तिगत रूप से मोदीजी के लिये यह ना सिर्फ़ राजनैतिक शिकस्त है, बल्कि नैतिक हार भी है. परन्तु हम सब उनकी आदतों से वाक़िफ़ हैं. वो इस जनमत को नकारने की हर संभव कोशिश करेंगे.
4. हम यहाँ से यह भी संदेश देते हैं कि INDIA गठबंधन उन सभी राजनीतिक दलों का स्वागत करता है जो भारत के संविधान के प्रस्तावना में अटूट विश्वास रखते है और इसके आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक न्याय के उद्देश्यों से प्रतिबद्ध है.”
टीएमसी भी हुई इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल
चुनाव से पहले सीट बटवारे को लेकर इंडिया गठबंधन का साथ छोड़ चुकी ममता बेनर्जी की पार्टी टीएमसी भी इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल हो रही है. तृणमूल कांग्रेस महासचिव अभिषेक बनर्जी INDIA गठबंधन की बैठक के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर पहुंच गए हैं.
दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर INDIA गठबंधन के नेताओं की बैठक हुई।
(सोर्स: AICC) pic.twitter.com/56j6SY7JZT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 5, 2024
किसी की बने सरकार, बिहार को मिले विशेष राज्य का दर्जा
इंडिया गठबंधन की बैठक में आने से पहले आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “NDA के पास नंबर है लेकिन हम चाहेंगे कि जिसकी सरकार बने वह बिहार को लेकर विषेश ध्यान दें. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाए… हमारे मंत्रीमंडल ने 75% के आरक्षण शेड्यूल-9 में डालने का प्रस्ताव रखा था… अगर वे(नीतीश कुमार) किंग मेकर के रूप में हैं तो वे बिहार के लिए इतना तो कर ही सकते हैं… पहली बार नरेंद्र मोदी का मैजिक खत्म हो चुका है, वे बहुमत से काफी दूर हैं, वे अपने दो बड़े सहयोगी के बिना नहीं चल सकते हैं…”
आप नेता राघव चड्ढा बैठक से पहले सुनीता केजरीवाल के साथ तिहाड़ गए थे
समाचार एजेंसी पीटीआई के हवाले से खबर है कि इंडिया गठबंधन की बैठक में आने से पहले आप सांसद राघव चड्ढा और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल बुधवार को तिहाड़ जेल में सीएम से मिलने पहुंचे थे.
पीटीआई के मुताबिक , आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. सूत्रों ने बताया कि जेल नियमों के अनुसार दोनों को दोपहर एक बजे आधे घंटे के लिए आगंतुक कक्ष में आप प्रमुख से मिलने की अनुमति दी गई.