अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत की अभद्र टिप्पणी Indecent remarks on women मामले को जहां बीजेपी हिमाचल और पूरे देश में महिला सम्मान से जोड़ के चुनावी मुद्दा बनाने की तैयारी में थी लेकिन शायद अब ऐसा कर पाना उसके लिए मुश्किल होगा. वजह ये कि पश्चिम बंगाल में उसके सांसद और नेता दिलीप घोष ने ऐसा अभद्र बयान दे दिया है कि सवाल उठने लगे है कि बीजेपी के लिए महिला मतलब सिर्फ अपनी नेता है.
वैसे सोमवार शाम कंगना रनौत विवाद के तूल पड़ते ही लोक कलकार नेता सिंह राठौर भी मैदान में आ गई थी. नेहा ने सीधे पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि आपके परिवार के लोग मेके खिलाफ अभद्र टिप्पणी करते है क्या में किसी की बेटी नहीं हूं?
पहले यह तय करो कि तुम्हारे पिता कौन हैं- दिलीप घोष
पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में मीडिया से बात करते हुए बीजेपी सांसद दिलीप घोष ने कहा कि. “जब दीदी त्रिपुरा जाती हैं, तो कहती हैं कि मैं त्रिपुरा में (त्रिपुरा की बेटी) हूं, जब वह गोवा में होती हैं तो कहती हैं कि मैं गोवा में (गोवा की बेटी) हूं. निजेर बाप तो थिक कोरुन (पहले यह तय करो कि तुम्हारे पिता कौन हैं), हर किसी की बेटी बनना अच्छा नहीं है.
#WATCH | Durgapur, West Bengal | BJP MP Dilip Ghosh says, “…When Didi (CM Mamata Banerjee) goes to Goa, she calls herself daughter of Goa. When she goes to Tripura, she says that she is the daughter of Tripura. She should first identify her own father…” pic.twitter.com/rGMDKjQd1T
— ANI (@ANI) March 26, 2024
Indecent remarks on women, नेहा सिंह राठौर ने घेरा पीएम को
वहीं लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने कंगना रनौत के पक्ष में बीजेपी नेताओं के कड़े बयान पर सवाल उठाते हुए पोस्ट किया की, “देख रहे हैं न मोदीजी! आपके परिवार वाले मुझे पोर्नस्टार बता रहे हैं, जबकि रिमोट से लहँगा उठाने वाले तो ख़ुद आपके परिवार में जमे बैठे हैं! क्या मैं देश की बेटी नहीं हूँ? आपके परिवार वाले बेटी बचाने की कितनी भी बातें कर लें, बेटियों को सबसे पहले आपके परिवार वालों से बचाये जाने की ज़रूरत है.”
देख रहे हैं न मोदीजी! आपके परिवार वाले मुझे पोर्नस्टार बता रहे हैं, जबकि रिमोट से लहँगा उठाने वाले तो ख़ुद आपके परिवार में जमे बैठे हैं!
क्या मैं देश की बेटी नहीं हूँ?
आपके परिवार वाले बेटी बचाने की कितनी भी बातें कर लें, बेटियों को सबसे पहले आपके परिवार वालों से बचाये जाने की… pic.twitter.com/FUE4jJMbHr
— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) March 25, 2024
चुनावी मौसम में सभी पार्टियों के नेताओं द्वारा बदजुबानी करना और खासकर महिला नेताओं को लेकर अभद्र टिप्पणी करना आम बात हो गई है. ऐसे में एक कंगना रनौत के सम्मान का मुद्दा उठा कांग्रेस को घेरने की कोशिश बीजेपी के लिए टेढ़ी खीर साबित होगी. खासकर तब जब खुद प्रधानमंत्री मोदी पर बंगाल की मुख्यमंत्री के लिए दीदी ओ दीदी बोल अपमान करने का आरोप हो.
ये भी पढ़ें-Varun Gandhi: बीजेपी के टिकट काटने पर बोले अधीर रंजन चौधरी-वरुण कांग्रेस में आ जाए हमें खुशी होगी