IND vs SA: साउथ अफ्रीका से पहला टेस्ट हारने के बाद भारत की टेस्ट टीम में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. केपटाउन में होने वाले टेस्ट सीरीज के दूसरा मैच में रवींद्र जडेजा Ravindra Jadeja भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं.
रोहित शर्मा की कप्तानी में खेले गए सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में भारतीय टीम को 32 रन से हार का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद खबर आ रही है कि रवींद्र जडेजा Ravindra Jadeja की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है. बता दें, पहले टेस्ट सीरीज के पहले मैच में रविंद्र जडेजा चयन के वक्त उपलब्ध नहीं थे. जिस वजह से प्लेइंग इलेवन में आर अश्विन को जगह दी गई थी. जानकारी के मुताबिक, रविंद्र जडेजा को कमर में कुछ परेशानी हो गई थी. जिस कारण वह मैच में नहीं खेल पाए लेकिन अब वह दूसरे टेस्ट मैच में चयन के लिए उपलब्ध रह सकते हैं।
Ravindra Jadeja की वापसी से होगा प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच केपटाउन में 3 जनवरी को खेला जाना है. ऐसे में अगर रविंद्र जडेजा टीम में वापसी करते है. तो भारतीय टीम में बदलाव देखने को मिलेगा. क्योंकि पहले टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में रविंद्र जडेजा की जगह आर अश्विन को जगह दी गई थी.
हाल ही में रविंद्र जडेजा Ravindra Jadeja ने वॉर्मअप में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने काफी पसीना भी बहाया. रविंद्र जडेजा ने फिटनेस के लिए कई ड्रिल्स को फॉलो किया. अहम बात यह है कि उन्हें इस दौरान किसी भी तरह की दिक्कत नहीं हुई. टीम इंडिया के हेल्थ एंड कंडीशनिंग कोच ने रविंद्र जडेजा के वॉर्मअप को काफी करीब से ऑब्जर्व किया.