IND Vs NZ Final Live Update : दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच जबर्दस्त मुकाबला चल रहा है. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्ले बाजी करने का फैसला किया है. पहली पारी में खेलते हुए न्यूजलैंड लागातर चौके और छक्कों की मदद से अच्छा स्कोर बनाने की कोशिश में है लेकिन भारत के बॉलर्स के आगे न्यूजीलैंड की टीम लड़खड़ाती नजर आ रही है.
IND Vs NZ Final Live Update : न्यूजीलैंड की टीम लड़खड़ाई
न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 24 ओवर में 4 विकेट गंवा कर 137 रन बनाये हैं लेकिन जल्दी जल्दी विकेट गिरने के कारण न्यूजीलैंड की टीम लड़खड़ाती नजर आ रही है. शुरुआती चार बल्लेबाज सस्ते में आउट हो गये.
न्यूजीलैंड का पहला विकेट विल यंग (Will Young) के रुप में गिरा. Will Young वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर एलबी डब्लू हुए. विल यंग 23 रन बनाकर 57 के स्कोर पर आउट हुए.
वहीं 69 रन के स्कोर पर न्यूजीलैंड का दूसरा विकेट गिरा. दूसरे विकेट के रुप में रविंद्र रचिन (Rachin Ravindra) को कुलदीप यादव ने 37 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड किया.
तीसरा विकेट केन विलियम्सन (Kane Williamson) का गिरा. विलियम्सन को कुलदीप यादव ने 11 रन के निजी स्कोर पर कॉट एंड बोल्ड (C&B) किया. न्यूजीलैंड के 75 रन पर तीन विकेट गिर चुके थे.
चौथे विकेट के लिए साझीदारी करते हुए टॉम लेथल और मिचेल ने मैच को संभालने की कोशिश की लेकिन 24वें ओवर में टॉम लेथन 14 रन के स्कोर पर एलबीडब्लू हो गये
न्यूजीलैंड का चौथा विकेट 110 रन के स्कोर पर गिरा. टॉम लेथल 14 रन को स्कोर पर आउट . रविंद्र जडेजा ने लिया विकेट .
कुलदीप यादव रविद्र जडेजा और वरुण चक्रवर्ती के शानदार गेंदबाजी ने न्यूजीलैंड की टीम को संभल कर खेलने के लिए मजबूर कर दिया. न्यूजीलैंड की टीम शुरु में ताबड़तोड़ चौके छक्के मारकर रन रेट को बढाने की कोशिश कर रही थी लेकिन विल यंग , रविंद्र सचिन , केन विल्यम्सन और टॉम लेथल के आउट होने के बाद टीम अब संभल कर खेल रही है.