दिल्ली : भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज Ishan Kishan इन दिनों शानदार फॉर्म में हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज में ईशान किशन बल्ले से धमाल मचा रहे हैं. 5 मैचों की टी-20 सीरीज के पहले दो मुकाबले में ईशान किशन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ने का काम किया. ईशान ने पहले दोनों ही मुकाबले में 50 से अधिक रन बनाकर किशन ने टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका तो निभाया ही साथ ही साथ हरफनमौला पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का रिकार्ड तोड़कर एक नया रिकार्ड अपने नाम कर लिया है.
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 मुकाबले में ईशान किशन ने 32 गेंद में ताबड़तोड़ 52 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी के रिकॉर्ड को तोड़कर टी-20 में सबसे अधिक बार 50 से ज्यादा रन बनाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पर पहुंच गए हैं.
ईशान किशन ने बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज भारत की तरफ से टी-20 में तीन बार अर्धशतक जड़ने में कामयाबी हासिल की. महेंद्र सिंह धोनी ने अपने टी-20 करियर के 85 पारियों में दो बार 50 या इससे अधिक रन बनाने में सफल रहे थे. वहीं ऋषभ पंत ने 44 पारियों में यह कमाल किया था लेकिन ईशान ने इन दोनों ही खिलाड़ियों को पछाड़ कर तीन बार यह कारनामा किया और लोगों का दिल जीता है.
टी-20 में केएल राहुल ने 8 पारियो में तीन बार 50 या उससे अधिक रन बनाए हैं. ईशान किशन ने टी-20 इंटरनेशनल में अब तक खेले गए 31 मुकाबले में 796 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 6 अर्धतक लगाने में सफलता हासिल की है. टी-20 में उनका हाइयेस्ट स्कोर 89 रनों का रहा है. इसमें से तीन बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज उन्होंने 50 या उससे अधिक रन बनाए हैं.
ईशान किशन को भारतीय टीम का फ्यूचर विकेटकीपर बल्लेबाज माना जा रहा है. ईशान किशन से आने वाले मुकाबले में भी इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद होगी.ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो मुकाबले में बल्ले से धमाल मचाने वाले ईशान किशन सीरीज के बचे हुए तीनों मुकाबले में भी बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे. अगले साल टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाने वाला है. ऐसे में किशन की कोशिश बेहतर प्रदर्शन कर वर्ल्ड कप टीम में अपनी जगह को सुरक्षित करने की होगी.