जनसंख्या नियंत्रण कानून के मुद्दे पर जनसंख्या फाउंडेशन के कार्यक्रम में मेरठ पहुंचे आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार ने कहा कि जाति और धर्म के आधार जनसंख्या बढ़ाना अपराध है देशद्रोह है.
इंद्रेश कुमार ने उत्तर प्रदेश में मदरसों के सर्वे पर कहा कि जिस हिसाब से मदरसों के सर्वे पर सहयोग मुस्लिम संगठनों ने किया है, पीएफआई जैसे संगठनों पर बैन भी लगा है इससे लगता है अब परिवर्तन आ रहा है. समाज को आगे बढाने के कार्यक्रम में मजहबी नेताओं को जनसंख्या कानून के बनने में अड़चन नहीं बनना चाहिये.
इंद्रेश कुमार ने PFI पर प्रतिबंध को उचित ठहराते हुए कहा कि देश विरोधी ताकतें और वैमनस्य फैलाने वाली संस्थाओं पर रोक लगनी ही चाहिये.जो लोग पाकिस्तान जिंदाबाद और देश को तोड़ने की बात करते हैं, वो सबके सामने है.ऐसे सब संगठन बैन किये जाने चाहिये जो समाज में वैमनस्य फैलाते हैं.उन्होंने कहा कि जिस तरह से जातिवाद और धर्म के नाम पर जनसंख्या बढ़ाई जाती है वह देशद्रोह जैसा काम है