Sonipat Dalit : हरियाणा के सोनीपत में सोमवार (3 मार्च) को एक दलित युवक को पीटे जाने की घटना सामने आई है. ये घटना सोनीपत जिले के धनाना गांव की है. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ बदमाशों द्वारा युवक को अर्धनग्न कर पीटते हुए देखा जा सकता है.
Sonipat Dalit य़ुवक के साथ मारपीट की घटना से लोग आक्रोषित
इस घटना को लेकर वाल्मीकि आश्रम-गोहाना में सोमवार को दलित समाज की पंचायत आयोजित की गई, जिसमें समाज के लोगों ने पुलिस प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. साथ ही पुलिस प्रशासन को 2 दिन का अल्टीमेटम भी दिया है. यह घटना करीब 15 दिन पहले की है. घटना के समय धनाना गांव का रहने वाला मोनू हथवाला रोड पर गया था, जहां कुछ बदमाशों ने उसे पकड़ लिया और चोरी का आरोप लगाकर बुरी तरह से पीटा. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दो लोग उसके हाथ-पैर पकड़े हुए हैं, जबकि अन्य उसे लाठी-डंडों से पीट रहे हैं. आरोपी युवक पीड़ित को आपत्तिजनक शब्द भी कह रहे हैं. पीड़ित युवक मोनू बार-बार छोड़ने की गुहार लगा रहा है, लेकिन बदमाशों ने उस पर चोरी का आरोप लगाते हुए उसकी बेरहमी से पिटाई की.
15 दिन बाद भी नहीं हुई कार्रवाई
दलित समाज की पंचायात ने पुलिस पर लापरवाही करने का आरोप लगाया है. इस घटना को लेकर मोनू और उसके परिवार ने बरोदा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन 15 दिन बीत जाने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई.
दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग
सोनीपत पुलिस की कथित निष्क्रियता को लेकर वाल्मीकि समाज ने सोमवार को गोहाना में पंचायत बुलाई, जिसमें प्रशासन को दो दिन का अल्टीमेटम दिया गया. समाज के लोगों ने कहा कि यदि दोषियों को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे. पीड़ित मोनू का कहना है कि उस पर चोरी का झूठा आरोप लगाकर जबरन जुर्म कबूल करवाने की कोशिश की गई. वह अपनी बेगुनाही साबित करना चाहता है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहा है.
पुलिस ने की शांति बनाए रखने की अपील
सोनीपत पुलिस के प्रवक्ता रविंद्र सिंह का कहना है कि इस मामले की जांच जारी है.आरोपियों की पहचान कर जल्द ही उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. पुलिस प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.