NEET-UG papers leak case: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मंगलवार को नीट-यूजी प्रश्नपत्र चोरी करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, गिरफ्तार किए गए लोगों में से एक ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के ट्रंक से नीट-यूजी का पेपर चुराया था.
गिरफ्तार आरोपी पटना और हजारीबाग से हैं
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान पटना के पंकज कुमार और हजारीबाग के राजू सिंह के रूप में हुई है. दोनों कथित तौर पर प्रश्नपत्र चोरी करने और उसे प्रसारित करने में शामिल थे. इस महीने की शुरुआत में, सीबीआई ने मुख्य आरोपी राकेश रंजन उर्फ रॉकी को बिहार के नालंदा से गिरफ्तार किया था. माना जाता है कि राकेश रंजन नीट पेपर लीक मामले में मुख्य आरोपियों में से एक है. सीबीआई ने जाल बिछाया और रंजन को गिरफ्तार करने के लिए पटना और कोलकाता में चार जगहों पर छापेमारी की.
इस मामले में एजेंसी ने अब तक एक दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है.
जांच में इस्तेमाल की जा रही है एडवांस टेक्नोलॉजी
सीबीआई इस मामले में शामिल लोगों का पता लगाने और उन्हें पकड़ने के लिए एडवांस जांच तकनीकों का इस्तेमाल कर रही है. एक अधिकारी ने एएनआई को बताया, “रंजन को आईपी एड्रेस और ईमेल संचार सहित डिजिटल फुटप्रिंट के विस्तृत विश्लेषण के माध्यम से खोजा और पहचाना गया. जो भ्रष्टाचार और धोखाधड़ी से निपटने के अपने प्रयासों में अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करने के लिए एजेंसी के समर्पण को दर्शाता है.”
क्या है NEET-UG papers leak case
5 मई, 2024 को आयोजित नीट-यूजी परीक्षा धोखाधड़ी और पेपर लीक के आरोपों से घिरी हुई थी. मूल्यांकन प्रक्रिया में भी विसंगतियां थीं, क्योंकि 67 उम्मीदवारों ने पूरे 720 अंक प्राप्त किए थे.
जिसके चलते परीक्षा आयोजित करने वाली राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) को कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा रहा है. सरकार ने एनटीए प्रमुख को हटा दिया और इसकी कार्यप्रणाली की समीक्षा और सुधार के लिए एक पैनल का गठन किया है.
राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा-स्नातक (NEET-UG) देश भर के सरकारी और निजी संस्थानों में MBBS, BDS, आयुष और अन्य संबंधित पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए NTA द्वारा आयोजित की जाती है.
5 मई को 571 शहरों के 4,750 केंद्रों पर 23.33 लाख से अधिक छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिनमें 14 विदेशी शहर भी शामिल थे.
ये भी पढ़ें-Manish Sisodia: सुप्रीम कोर्ट ने ईडी सीबीआई को जारी किया नोटिस, जमानत मामले में 29 जुलाई को होगी सुनवाई