Friday, February 7, 2025

उद्यमी सम्मेलन में बार बालाओं के ठुमके, पुलिस और कई अधिकारी बने दर्शक

सरकार के विभागीय पदाधिकारी ही जब रक्षक से भक्षक बन सकते हैं. तो आम आदमी व समाज का क्या होगा. आज के दौर में समाज दिशाहीन हो चुका है. एक तरफ जहां धार्मिक कार्यक्रमो में पूरी तरह रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति बन रही है. तो फिर किस विभाग के आदेशा पर खुलेआम मैदान में एक विभाग की तरफ से आयोजित प्रदर्शनी सम्मेलन मेला के दौरान आर्केस्ट्रा का रंग रूप दिया गया. जहां बार बालोओं ने जमकर ठुमके लगए . घटना का वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है.

इस वीडियो देखकर व खबरें पढ़कर दंग रह जाएंगे. जहां एक तरफ धार्मिक कार्यक्रमों में पूरी तरह रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति पर रोक लगा रही है. वहीं दूसरी तरफ बिहार में तो सरकारी सम्मेलन ही आय्याशी का अड्डा बनते जा रहे हैं. वो भी उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ की मौजूदगी में.


जहां एक तरफ पूरे दशहरा पर्व के दौरान पुलिस प्रशासन की नजर पूजा समितियों व सामाजिक कार्यक्रम के मंचों पर टिकी रही. जहाँ भी साउंड बॉक्स के साथ थोड़ी बहुत कार्यक्रम हो रही थी उसे लाठी डंडे से रोककर बंद करा दिया गया. लेकिन यहां तो सैकड़ों की संख्या में तैनात पुलिस जवान महिला – पुरुष सुरक्षा बल भी रंगारंग कार्यक्रम की लुफ्त उठाते नजर आए. जिनमें दर्शक कोई और नहीं बल्कि सूबे में शांति और नैतिकता बनाए रखने की जिम्मेदारी उठाने वाले नजर आए.

कार्यक्रम में क्या बोले थे उद्योग मंत्री

उधोग मंत्री समीर कुमार हमसेठ ने कहा कि छोटे छोटे उधमियों को बढ़ाने के लिए विभाग हर ओर अग्रसर कर रही है. उद्योग धंधे लगाने के लिए हमेशा विभाग द्वारा बढ़ावा दिया जा रहा है विभाग इसके लिए तत्पर है. और प्रदर्शनी के माध्यम जागरूक किया जा रहा है. बैंक से भी हर तरह से लाभ दिलवाने का प्रयास किया जा रहा है. ताकि एक छोटे से भी दुकानदार उधमी योजना के तहत बेरोजगारी से दूर हो सके.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news