Friday, November 8, 2024

IAS के के पाठक मामले में मुख्य सचिव को मुख्यमंत्री ने जांच का दिया आदेश…

बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों ने IAS के के पाठक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. के के पाठक के खिलाफ बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों ने आंदोलन शूरु कर दिया है. हालांकि इस मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समाधान यात्रा के दौरान अररिया में के के पाठक के खिलाफ मुख्यसचिव को जांच के आदेश दिए हैं.

क्या था मामला?

बता दें कि मद्य निषेध विभाग के मुख्य सचिव कड़क IAS के के पाठक का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसके बाद बिहार के प्रशासनिक महकमों में जबरदस्त बवाल शुरू हो गया. 36 सेंकेंड के वायरल वीडियो में बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी सहित बिहारियों को गाली- गलौच व चेन्नई से बिहार को तुलना करते देखा गया. इसके बाद बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों ने इस वायरल वीडियो पर नाराजगी जाहिर करते हुए पटना के सचिवालय थाना में के के पाठक के खिलाफ शिकायत दर्ज की. साथ ही आज के के पाठक के इस रवैये को लेकर बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों ने आंदोलन किया है. साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मामले में मुख्य सचिव को जांच के आदेश दिए हैं.
अब देखना ये है कि ये मामला आएगी कितना तूल पकड़ता है और बिहार का प्रशासनिक अमला क्या कुछ एक्शन लेती है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news