T20 World Cup 2024 : ICC T 20 वर्ल्ड कप बेहद रोमांचक मोड़ पर है. जहां सुपर 8 में एंट्री लेने के बाद अब बची हुई सभी टीमें जी जान के साथ एक दूसरे का मुकाबला कर रही है. इसी कड़ी में बात भारतीय टीम की करें तो भारतीय खिलाड़ी अपनी फॉर्म में है . हर मैच के साथ विश्व कप विजेता बनने की ओर अग्रसर हैं. इस बीच हाल ही में भारततीय टीम ने बांग्लादेशी खिलाड़ियों को 50 रनों के भारी अंतर से परास्त कर सेमी फाइनल के लिए अपनी प्रबल दावेदार को पेश किया. सुपर 8 में पहुंचने के बाद भारत की ये दूसरी जीत है.
T20 World Cup 2024: कैसा रहा भारत का मैच?
दरअसल भारतीय टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 196 रन बनाए थे. जिसके बाद बांग्लादेश की टीम को भारतीय टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 146 पर ही ढेर कर दिया. इस मैच में भारत की ओर से बल्लेबाजी में हार्दिक पंड्या ने जबरदस्त अर्धशतकीय पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई. तो वहीं, गेंदबाजी में कुलदीप ने शानदार अंदाज में 3 विकेट लिए. वहीं इस मैच में हार्दिक को उनकी शानदार 27 गेंद पर 50 रन की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.
बांग्लादेश के खिलाड़ी ने बनाया रिकॉर्ड
भारतीय टीम ने जहां शानदार प्रदर्शन के साथ जबरदस्त जीत हासिल की, वहीं बांग्लादेश की टीम ने मैच हारने के बाद भी लोगों का दिल जीत लिया. टीम के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने अपनी पारी में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
शाकिब का वर्ल्ड रिकॉर्ड
शाकिब अब टी-20 टूर्नामेंट के इतिहास में 50 विकेट लेने वाले इकलौते गेंदबाज बन गए हैं. जी हां, शाकिब टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. ये रिकॉर्ड शाकिब के नाम तब दर्ज हुआ जब शाकिब ने मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को आउट कर इस रिकॉर्ड को अपने नाम किया.
शाकिब के अलावा किसने लिए सबसे ज्यादा विकेट?
वैसे,जानकारी के लिए बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने की लिस्ट में अब पहले नंबर जहां शाकिब हैं, वहीं दूसरे नंबर पर 39 विकेट के साथ शाहिद अफरीदी मौजूद हैं. 38 विकेट के साथ लसिथ मलिंगा तीसरे और हसरंगा 37 विकेट के साथ चौथे नंबर पर है. वहीं सईद अजमल के नाम 36 विकेट दर्ज हैं.
बता दें बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था, जो गलत साबित हुआ और भारत के खिलाफ मैच में बांग्लादेश की गेंदबाजी और बल्लेबाजी बेहद ही एवरेज रही. वहीं भारत ने अब सुपर 8 में लगातार दो मैच जीतकर सेमीफाइनल्स के जगह बना ली है. इससे पहले भारत ने अफगानिस्तान को 47 रन से हराया था.